साउथ मूवीज

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

Aamir Khan entry in Coolie: हाल ही में मेकर्स ने कुली का एक धांसू पोस्टर रिलीज किया है जिसमें आमिर खान( Aamir Khan) दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं। आमिर खान की फिल्म में एंट्री ने फैंस उत्साह को चौगुना कर दिया है। आइए उनके इस पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।
Aamir Khan entry in Coolie

Aamir Khan entry in Coolie

Aamir Khan entry in Coolie: रजनीकांत की अपकमिंग मूवी कुली( Coolie) का बज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बिग बजट फिल्म का क्रेज लोगों के बीच साफ नजर आ रहा है। रजनीकान्त( Rajinikanth) और लोकेश कंगराज ( Lokesh Kanagaraj) की इस जोड़ी को और भी मजबूत बनाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री हो गई है। फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान( Aamir Khan) का कुली में स्वागत किया गया। हाल ही में मेकर्स ने कुली का एक धांसू पोस्टर रिलीज किया है जिसमें आमिर खान( Aamir Khan) दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं। आमिर खान की फिल्म में एंट्री ने फैंस उत्साह को चौगुना कर दिया है। आइए उनके इस पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।

कुली से सामने आया आमिर खान का लुक

हाल ही में कुली फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने आमिर खान( Aamir Khan) का फिल्म में स्वागत किया है। आमिर खान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "आमिर खान का दाहा के रूप में लेकर आ रहे हैं। फिल्म आइमैक्स स्क्रीन पर राज करने के लिए तैयार है। यह 14 अगस्त को रिलीज हो रही है" पोस्टर पर नजर डाले तो यह एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर है जिसमें आमिर खान के मुंह में सिगार है और वह धुआं छोड़ रहे हैं। आमिर खान ने आँखों पर चश्मा और गले में चेन पहनी हुई है। वह दमदार लग रहे हैं।

कुली को तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जो पूरे भारत के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हालांकि, इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर वाईआरएफ़ की वॉर 2 से कड़ी टक्कर मिलेगी , जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। दोनों फ़िल्में लगभग एक ही समय पर रिलीज़ हो रही हैं, इसलिए यह टकराव 2025 की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफ़िस लड़ाइयों में से एक होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited