साउथ मूवीज

Drishyam 3: मोहनलाल ने वीडियो शेयर कर किया 'दृश्यम 3' का ऐलान, एक साथ शुरू होगी हिंदी-मलयालम वर्जन की शूटिंग

Mohanlal Drishyam 3 Announced: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने ऐलान कर दिया है कि दृश्यम 3 (Drishyam 3) में वह एक बार फिर जॉर्जकुट्टी बनकर लौट रहे हैं। खास बात ये है कि मलयालम और हिंदी वर्जन की शूटिंग एक साथ अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। इसके बाद दोनों फिल्में काफी चर्चा में हैं।
Mohanlal Drishyam 3 Announced

Mohanlal Drishyam 3 Announced

Mohanlal Drishyam 3 Announced: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग दृश्यम 3 (Drishyam 3) की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और इसकी रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है। खबर है कि अजय इस फिल्म की शूटिंग 2 अक्टूबर 2025 से शुरू करेंगे और फिल्म गांधी जयंती 2026 यानी 2 अक्टूबर 2026 बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस खबर के सामने आने के बाद मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म का ऐलान करते हुए मोहनलाल ने एक वीडियो शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं वीडियो में क्या खास है।

मोहनलाल ने किया 'दृश्यम 3' का ऐलान

एक्टर मोहनलाल ने फिल्म दृश्यम 3 का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में मोहनलाल नए अवतार में नजर आए। वीडियो के अंत में एक्टर फिल्म मेकर्स के साथ नजर आए। इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग का भी खुलासा किया गया है। वीडियो में बताया गया कि फिल्म दृश्यम 3 की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहनलाल ने कैप्शन भी दिया है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। मोहनलाल ने कैप्शन में लिखा कि 'अक्टूबर 2025, जॉर्जकुट्टी पर एक बार फिर कैमरा घूमेगा। बीता हुआ कभी चुप नहीं रहता।' इसके साथ अब ये तय हो गया कि फिल्म दृश्यम 3 के हिंदी और मलयालम वर्जन की शूटिंग एक साथ होने वाली है।

अब तक ऐसा रहा है सफर

'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' ने सस्पेंस और थ्रिलर के दम पर दर्शकों का दिल जीता था। मलयालम वर्जन में मोहनलाल ने जॉर्जकुट्टी के किरदार को बेजोड़ बनाया, जो अपनी फैमिली को बचाने के लिए दिमाग की हर चाल चलता है। दूसरी तरफ अजय देवगन ने हिंदी वर्जन से तारीफ बटोरी। अब देखना होगा दोनों की कहानी एक जैसी होगी या अलग।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited