साउथ मूवीज

Kannappa On TV: करोड़ों में बिके विष्णु मांचू-अक्षय कुमार की फिल्म के हिंदी टीवी राइट्स, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

Kannappa On TV: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए है। इस फिल्म में शानदार कहानी दिखाई गई है। वही फिल्म के वीएफएक्स को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने इस फिल्म के टीवी राइट्स करोड़ों में बेचे है।
Kannappa On TV

Kannappa On TV

Kannappa On TV: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा 27 जून, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ फैंस इस फिल्म के वीएफएक्स को भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर काजोल की फिल्म मां और आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से हो रही है। हाल ही में निर्माताओं ने इसके हिंदी टेलीविजन राइट्स के लिए एक बड़ा सौदा किया है। इस सौदे की कीमत जानकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। आइए जानते है इसकी कीमत।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार निर्माताओं ने इस फिल्म के हिंदी वर्जन के टीवी राइट्स 20 करोड़ रुपये में बेचे हैं। अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतनी बड़ी कीमत सुनकर फैंस हैरान है। बता दें ये फिल्म एक बिग बजट वाली फिल्म है। फिल्म रिलीज होने से पहले एक्टर विष्णु मांचू ने कहा था कि ये फिल्म बड़ी स्क्रीन पर 10 सप्ताह के बाद ही ओटीटी स्पेस में आएगी।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

इस फिल्म में सितारों की टोली नजर आ रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विष्णु मांचू, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल भी नजर आ रहे हैं। कन्नप्पा में प्रभास रुद्र का रोल प्ले किया है। वही अक्षय कुमार ने भगवान शिव और काजल अग्रवाल ने देवी पार्वती का रोल किया है।

प्रभास और मोहनलाल ने नहीं ली फीस?

फिल्म रिलीज होने से पहले ऐसी अफवाहें थी कि फिल्म में कैमियो करने के लिए अक्षय कुमार ने मोटी फीस वसूल की है। वही प्रभास और मोहनलाल ने फीस नहीं ली है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 10 करोड़ रुपये की रकम ली है। विष्णु और कैमियो सितारों के अलावा, फिल्म में मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव जैसे सितारे नजरआ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited