मॉम टू बी कियारा आडवाणी को मिला साउथ सुपरस्टार से खास तोहफा, एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी सी फोटो

Mom-to-be Kiara Advani
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस जल्द ही अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाली है। एक्ट्रेस और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में इस खास मौके पर कियारा आडवाणी को एक साउथ सुपरस्टार ने एक खास तोहफा भेजवाया है। आइए जानते हैं क्या हो वो खास तोहफा और किसने भेजवाया है।
कियारा आडवाणी को उनके 'गेम चेंजर' को स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला से एक दिल को छू लेने वाला तोहफा मिला है। साउथ कपल ने अथम्मा की रसोई से घर का बना आम का अचार भेजवाया है। जिसकी तस्वीरें कियारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और कपल का धन्यवाद किया है। कियारा आडवाणी ने साउथ कपल को 'लवली' कहते हुए धन्यवाद स्टोरी शेयर की है।

प्यार से बनाया आम का आचार
तोहफे के साथ कियारा को एक प्यारा सा नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था, "प्यारी कियारा, मेरी अथम्मा (सास) से प्यार के साथ। हमारे आम के अचार के खास स्वाद का आनंद लें। प्यार से बनाया गया, सीधे हमारी रसोई से। आशा है कि आपको यह पसंद आएगा। ढेर सारा प्यार।" राम चरण और उपासना कोनिडेला को धन्यवाद देते हुए, कियारा ने लिखा, "धन्यवाद मेरे लवलीस।"
IPS अधिकारी बने थे राम चरण
कियारा आडवाणी और राम चरण तेलुगु राजनीतिक एक्शन थ्रिलर गेम चेंजर में साथ नजर आए थे। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया था। गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राम चरण एक ईमानदार IPS अधिकारी के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म से कियारा आडवाणी ने साउथ में डेब्यू किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited