साउथ मूवीज

Mr Bachchan Twitter Review: मिस्टर बच्चन ने जीता फैंस का दिल, Siddu Jonnalagadda के कैमियो ने मचाया धमाल, फैंस से जाने रिव्यू

Mr Bachchan Twitter Review: 'मिस्टर बच्चन' आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की टक्कर कई फिल्मों से हो रही है। 'मिस्टर बच्चन'में सिद्धू जोनलगड्डा ने कैमियो किया है, जिसको लेकर फैंस काफी खुश हैं।
Mr Bachchan

Mr Bachchan

Mr Bachchan Twitter Review: रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे मिली-जुले रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन एक चीज जिसने फैंस को प्रभावित किया है, वह है सिद्धू जोनालागड्डा का कैमियो। कई दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आ रही है। लेकिन, सिद्धू जोनलगड्डा के कैमियो को फिल्म के सबसे रोमांचक हिस्सों में से एक के रूप में उजागर किया है।

'मिस्टर बच्चन' हिंदी फिल्म 'रेड' का आधिकारिक रीमेक है। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका में नजर आए थे। 'मिस्टर बच्चन' की बात करें तो इसका निर्माण टीजी विश्व प्रसाद द्वारा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर के तहत किया गया है। इसमें रवि तेजा अहम भूमिका में है।

सिद्धू की एंट्री रही शानदार

एक यूजर ने बताया कि फिल्म आम तौर पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन सिद्धू का छोटा सा सीन दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा और यह फिल्म के उन कुछ पलों में से एक थी जिसने वाकई उत्साह पैदा किया। दूसरे ने बताया कि सिद्धू की मौजूदगी हालांकि छोटी थी, लेकिन दर्शकों को खुश करने के लिए काफी थी। तीसरे ने लिखा- स्टार बॉय सिद्धू की 5 मिनट की एंट्री में थिएटर में दर्शकों की सीटियां बजने में मजबूर कर दिया।

उम्मीद में खरी नहीं उतरी फिल्म

रवि तेजा की यह फिल्म एक सरकारी अधिकारी द्वारा भ्रष्ट राजनेताओं पर छापेमारी की कहानी है। यह फिल्म 2018 में आई अजय देवगन की 'रेड' का आधिकारिक तेलुगु वर्जन है। हालांकि, मजबूत आधार के बावजूद, कई दर्शकों को लगा कि फिल्म ने वह पंच नहीं दिया जिसकी उन्हें उम्मीद थी। फिल्म में रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे के साथ सुभलेखा सुधाकर भी प्रमुख भूमिका में हैं। कहानी भारतीय उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर एक नाटकीय आयकर छापे के इर्द-गिर्द घूमती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited