साउथ मूवीज

The Paradise से सामने आए नए लुक में खतरनाक अवतार में दिखे नानी, फिल्म की रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

The Paradise Nani Look: नेचुरल स्टार नानी (Nani) का अपकमिंग फिल्म द पैराडाइस (The Paradise) से नया लुक सामने आ गया है। फिल्म से सामने आए नया लुक में नानी खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। नानी के इस लुक को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं।
The Paradise Nani Look

Image Source: SLV Cinemas/ X

The Paradise Nani Look: साउथ के जाने-माने स्टार नानी (Nani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द पैराडाइस (The Paradise) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म द पैराडाइस को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इन अपडेट्स ने फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस का दिल खुश कर रखा है। इसी बीच फिल्म द पैराडाइस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म द पैराडाइस से नानी का नया लुक सामने आ गया है। फिल्म द पैराडाइस से सामने आए नानी के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। तो चलिए जानते हैं द पैराडाइस से सामने आए नानी का लुक में क्या खास बात है।

'द पैराडाइस' का नया पोस्टर हुआ वायरल

चुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइस का नया पोस्टर रिलीज हो गया है और इसमें नानी का एकदम नया और धमाकेदार लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है। इस पोस्टर में नानी का रग्ड और इंटेंस अवतार देखने को मिला, जो उनकी अब तक की किसी भी फिल्म से बिल्कुल अलग है। नानी अपने इस लुक में लंबे बालों में भी नजर आ रहे हैं। नानी का ये धांसू लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लुक ने आते ही सोशल मीडिया पर गदर काट दिया है। नानी के फिल्म द पैराडाइस से सामने आए लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी 'द पैराडाइस'

फिल्म द पैराडाइस नानी के इस लुक के सामने आने के बाद एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म के इस नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। फिल्म द पैराडाइस अगले साल यानी 26 मार्च 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। नानी की इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश में रिलीज किया जाएगा। फिल्म द पैराडाइस के नानी के लुक को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited