Ram Charan ने भगवान के आशीर्वाद के साथ किया RC 16 का शुभारंभ, मुहुर्त पर जाह्नवी कपूर की खूबसूरती ने बढ़ाई रौनक

आरसी 16 का हुआ शुभारंभ
Ram Charan Stars RC 16 Shooting With Janhvi Kapoor And Chiranjeevi: साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने अपनी फिल्मों और अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता है। राम चरण (Ram Charan) को आखिरी बार RRR में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो झंडे गाड़े ही, साथ ही ऑस्कर तक अपनी राह तय की। राम चरण ने कुछ ही दिनों पहले फिल्म RC 16 (RC 16) का ऐलान किया था। खास बात तो यह है कि अब राम चरण ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। बीते दिन मुहुर्त पूजा के साथ राम चरण की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: Nayak 2 की खातिर सिद्धार्थ आनंद और मिलन लुथरिया ने मिलाया हाथ, धमाकेदार होगा अनिल कपूर की फिल्म का सीक्वल
राम चरण (Ram Charan) की आरसी 16 की मुहुर्त पूजा पर उनके साथ-साथ पिता चिरंजीवी, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और बाकी टीम भी मौजूद रही। खास बात तो यह है कि जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से मुहुर्त पूजा की कुछ झलकियां भी साझा की हैं, जिसमें वह राम चरण और चिरंजीवी के साथ दिखाई दीं। जाह्नवी कपूर पहली तस्वीर में चिरंजीवी और राम चरण के साथ पोज देती नजर आईं। दोनों को साथ देख फैंस भी तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक फोटो में उन्होंने मूवी का क्लैपबोर्ड भी साझा किया। इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर ने आइस ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा। जाह्नवी कपूर ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "खास दिन और खास शुरुआत।"
बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर आरसी 16 को बुची बाबू सना द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस फिल्म का टाइटल सामने आना अभी बाकी है। दोनों को पर्दे पर साथ देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं और ये बात उनके कमेंट्स से झलकती है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "मिनी चिरंजीवी और मिनी श्री देवी को साथ देखना है।" वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा, "खास बात यह है कि दोनों ही अपनी संस्कृति से बखूबी जुड़े हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited