साउथ मूवीज

Thalaivan Thalaivii X Review: छा गई विजय सेतुपति-नित्या मेनन की केमिस्ट्री, लोगों ने मूवी को बताया 'शानदार...'

Thalaivan Thalaivii X Review: साउथ इंडस्ट्री के पसंदीदा एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' (Thalaivan Thalaivii) ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही फैन्स का दिल जीत लिया है। इस मूवी में विजय सेतुपति संग नित्या मेनन की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है।
Thalaivan Thalaivii X Review

Pic Credit: X Account

Thalaivan Thalaivii X Review: साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विजय सेतुपति और जानी-मानी एक्ट्रेस नित्या मेनन की तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' (Thalaivan Thalaivii) बड़े परदे पर 25 जुलाई के दिन रिलीज हो गई है। इस मूवी को ऑडियंस को ओर से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी को देखने के बाद लोगों ने एक्स अकाउंट पर अपने रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए हैं। नेटिजन्स ने एक्स अकाउंट पर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नित्या मेनन (Nithya Menen) की फिल्म की तारीफों के पुल बांधने भी शुरू कर दिए हैं।

'थलाइवन थलाइवी' को पसंद कर रहे हैं लोग

विजय सेतुपति और नित्या मेनन स्टारर 'थलाइवन थलाइवी' (Thalaivan Thalaivii) को लोगों ने बेस्ट रोमांटिक मूवी बताया है। एक यूजर ने चार पॉइंट्स में बताया है कि ये मूवी क्यों चाहिए। इस मूवी में विजय सेतुपति और नित्या मेनन की दमदार अदाकारी के फैन्स कायल हो गए हैं। उन्होंने इस तरह की फैमिली बेस्ड रोमांटिक कहानी को पेश करने के लिए फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' के निर्देशक भी तारीफ की है।

'थलाइवन थलाइवी' का निर्देशन पंडिराज ने किया है। यह मूवी एक कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर है। इस मूवी में योगी बाबू की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग ने 'थलाइवन थलाइवी' को देखने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर कर दिया है। विजय सेतुपति और नित्या मेनन के अलावा फिल्म में रोशिनी हरिप्रियन, काली वेंकट, सरवनन, दीपा शंकर और नंदिनी मैना सहित कई कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वैसे आपको इस मूवी में विजय सेतुपति और नित्या मेनन की जोड़ी कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय हमें जरूर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited