Thug Life: 29 साल बड़े कमल हासन संग किसिंग सीन देने पर Abhirami ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'जब आप फिल्म देखोंगे तो...'

Abhirami on kiss with Kamal Haasan in Thug Life
Abhirami on kiss with Kamal Haasan in Thug Life: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन की नई फिल्म 'ठग लाइफ' (Thug Life) का टीजर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया। इस टीजर को देखने के बाद फैन्स मंत्रमुग्ध हो गए हैं। फिल्म क्रिटिक्स और लोगों की ओर 'ठग लाइफ' के टीजर को भर-भरके तारीफ मिल रही हैं। फैन्स यह देखकर भी खुश है कि कमल हासन और मणिरत्नम ने कई सालों के बाद एक-दूसरे से फिल्म 'ठग लाइफ' के लिए हाथ मिलाया है। इस मूवी के टीजर में कमल हासन (Kamal Haasan) को अपनी उम्र से 29 साल छोटी एक्ट्रेस अभिरामी (Abhirami) को किस करते हुए देखा गया था। अब अभिरामी ने कमल हासन संग किसिंग सीन पर चुप्पी तोड़ दी है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अभिरामी ने कमल हासन संग उम्र के फासले और किसिंग सीन पर खुलकर बात की। अभिरामी ने कहा, 'आज कल के दिनों में कोई भी चीज विवादों में घिर सकती है। मुझे नहीं लगता कि इन चीजों से बचा जा सकता है। मैं मणि सर की कास्टिंग और उन्होंने जो रोल मुझे निभाने के लिए कहा है उसे जज नहीं कर सकती हूं। उनका जो भी लॉजिक है मैं उससे सहमत हूं।' बतात चलें कमल हासन 70 साल के हैं जबकि अभिरामी 42 साल की हैं।
'ठग लाइफ' में कमल हासन संग किसिंग सीन पर अभिरामी ने कहा कि यह केवल तीन सेकंड का है। उन्होंने आगे कहा कि टीजर में केवल यही दिखाया गया है, यह सुनने में थोड़ा अजीब है। जब आप फिल्में और सीन्स देखते हैं तो इसका मलतब केवल किसिंग तक ही नहीं होता है। यह सीन एकदम अलग है। इस सीन के बारे में बेवजह इतनी बात की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited