Thug Life OTT Release: थिएटर के बाद जल्द ही घर में बैठकर आराम से देख सकेंगे 'ठग लाइफ', नोट कर लें रिलीज डेट

Thug Life OTT Release
Thug Life OTT Release: कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म को मुली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कमल हासन की एक्शन फिल्म गुरुवार यानी 05 जून को रिलीज हुई है, लेकिन आज ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है। आइए जानते है कब और कहां कमल हासन की ये फिल्म रिलीज होने वाली है।
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म से कमल हासन और मणिरत्नम ने 38 साल बाद हाथ मिलाया है। कुछ फैंस इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही फैंस का इंंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। जबकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि ठग लाइफ 7 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी, तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कितने में बिके डिजिटल राइट्स
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल अधिकार 149.7 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। वही मल्टीप्लेक्स नियमों के अनुसार, हिंदी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से पहले आठ हफ्ते का समय मिलता है। ठग लाइफ हिंदी में भी रिलीज हो रही है इसलिए ये फिल्म अगस्त से ही स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा
कमल हासन ने अलावा ठग लाइफ में सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नासर, अली फजल और रोहित सराफ भी लीड रोल में है। इस फिल्म में कमल हासन का रोमांटिक सीन्स भी है, जिसे देखने के बाद लोगों ने जमकर ट्रोल किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited