Toxic के मेकर्स ने हथियाए Kalki 2898 AD के कर्नाटक थ्रिएट्रिकल राइट्स, करोड़ों में हुई डील

Deepika Padukone's look that came under criticism in the latest poster of Kalki
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 AD जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। फिल्म कल्कि 2898 AD में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे, जिस कारण इस मूवी को लेकर देशभर में क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म कल्कि 2898 AD के मेकर्स ने इसके थ्रिएट्रिकल और ओटीटी राइट्स की डील्स शुरू कर दी हैं, ताकि इसे बम्पर ओपनिंग मिल सके और मेकर्स ने इसमें जितना रुपये लगाया है, वो रिकवर हो सके।
अगर ताजा अपडेट की मानें तो कल्कि 2898 AD के कर्नाटक थिएट्रिकल राइट्स की डील फाइनल हो गई है। यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स ने कल्कि 2898 AD के कर्नाटक थिएट्रिकल राइट्स खरीदे हैं। केवीएन प्रोडक्शन्स ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कल्कि 2898 AD को हम कर्नाटक ऑडियंस के लिए लेकर आएंगे। 27 जून 2024 के लिए फ्यूचर के राज खुलेंगे।'
जब से केवीएन प्रोडक्शन्स ने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि कर्नाटक में वो कल्कि 2898 AD को रिलीज करेंगे, तब से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि केवीएन प्रोडक्शन्स कल्कि 2898 AD को कर्नाटक में बिगेस्ट रिलीज दिलाएगा और इसे ब्लॉकबस्टर बनाने में मदद करेगा।
बताते चलें कि प्रभास कुछ समय पहले सलार में दिए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। सलार की रिलीज के बाद से ही प्रभास के फैंस कल्कि 2898 AD का इंतजार कर रहे हैं। सलार की तरह ही कल्कि 2898 AD बिग बजट ड्रामा है, जिसमें फ्यूचरिस्टिक कहानी देखने को मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited