Anupama 7th May 2023 Spoiler Alert: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी अनुपमा की जिंदगी, शो में आएगा धांसू ट्विस्ट

anupama (credit pic: instagram)
Anupama 7th May 2023 Spoiler Alert: अनुपमा में रुपाली गांंगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) लीड रोल में हैं। शो में अनुज और अनुपमा के मिलन का ट्रैक लंबे समय से चल रहा है। फैंस दोनों के मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माया पूरी कोशिश करती है कि अनुज को कमरे में बंद करने की। लेकिन अनुज दरवाजा तोड़कर अनुपमा से मिलने के लिए चला जाता है। अनुज और अनुपमा एक- दूसरे से मिलने के लिए बेकरार है। इधर वनराज और बरखा इस बात से काफी परेशान होंगे कि अनुज अनुपमा से मिलने आ रहा है।
गाड़ी में माया बार-बार अनुज को कॉल करेगी। अनुज माया का फोन नहीं उठाएगा। माया हार नहीं मानेगी और अपनी नई चाल चलेगी। दूसरी तरफ वनराज को एक कॉल आएगा जिसके बाद वो खुश हो जाएगा। वनराज खुशी से कहेगा कि बा, तोषू चलो अनुपमा के घर।
एक कॉल से बदल जाएगी अनुपमा की जिंदगी
वहीं, अंकुश अधिक को समझाएगा कि तुम अनुज को अपना दुश्मन मत समझो। बरखा भी अधिक से कहती है कि चलो अनुपमा के घर चलते हैं। बरखा के मुंह से ये बात सुनकर अंकुश को थोड़ा झटका लगता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में बा, पारितोष, अधिक, बरखा पहुंचते हैं। अपने घर में सभी लोगों को देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है। अनुपमा को तभी एक कॉल आता है। कॉल आने के बाद अनुपमा रोने लगती है। मेकर्स शो में लीप लेकर आने वाले हैं। इस एक कॉल से अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।
अनुपमा में जल्द दो नई एंट्री होने वाली है। इन दोनों एंट्री से अनुपमा की जिदंगी पूरी तरह से बदल जाएगी। शो में अपरा मेहता और अमन महेश्वरी नजर आने वाले हैं। शो में इन दोनों के आने से दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited