Bade Ache Lagte Hain 4: टीआरपी में नैय्या डूबते ही शो पर गिरी गाज, दो महीने में ही ताला लगाएंगी एकता कपूर

फोटो क्रेडिट- एकता कपूर, सोनी टीवी इंस्टाग्राम
Bade Ache Lagte Hain Naya Season Rumored To Be Off Air Soon: टीवी की डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने अपने हर टीवी शोज के साथ छोटे पर्दे पर खूब धूम मचाई है। एकता कपूर के कई शोज ने तो छोटे पर्दे पर इतिहास भी रचा है। लेकिन इन दिनों मानो एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल्स पर काले बादल मंडरा रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले एकता कपूर के 11 साल पुराने सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के बंद होने की खबर आई तो वहीं बाद में 'परिणीति' पर भी ताला लगने की बात सामने आई। शो को लेकर कहा गया कि जल्द ही इसे बंद किया जा सकता है। वहीं अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) के एक और शो पर टीआरपी की गाज गिरती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: BALH 4 में नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ कदम रखेगी ये हसीना, भाग्यश्री और ऋषभ की जिंदगी में लाएगी तूफान
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो एकता कपूर के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) पर भी ताला लगने वाला है। जबकि शो की शुरुआत 16 जून को ही हुई थी। 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' से जुड़े सूत्रों ने एकता कपूर के शो के बंद होने की खबर देते हुए कहा, "प्रोडक्शन हाउस अब पूरी तरह से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'नागिन 7' पर ही ध्यान देना चाहता है। ऐसे में हो सकता है कि वे 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' को जल्द ही बंद कर दें।"
बता दें कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) के बंद होने की खबर पर अभी तक एकता कपूर, शिवांगी जोशी, हर्षद चोपड़ा या शो के बाकी किसी भी कलाकर का कोई रिएक्शन नहीं आया है। ऐसे इसपर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' की टीआरपी की बात करें तो इसे लॉन्च से अभी तक बिल्कुल भी अच्छी टीआरपी नहीं मिली है। यहां तक कि लॉन्च वीक पर ही शो को मात्र 0.6 रेटिंग ही हासिल हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited