Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता को देख अर्चना गौतम को याद आया ये हॉट हीरो! प्रियंका चौधरी ने क्या कहा?

Archana Gautam and Ankit Gupta
- अर्चना ने अंकित को बताया हॉलीवुड फिल्म का हॉट हीरो।
- प्रियंका के सामने अर्चना ने अंकित को लेकर बड़ी बात कही है।
- अंकित गुप्ता बिग बॉस के घर के नए कप्तान बन गए हैं।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में अब गेम बिलकुल पलट गई है। सत्ता अब साजिद खान (Sajid Khan) और शिव ठाकरे की टीम से अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की टीम के हाथों आ गई है। बिग बॉस के घर का नया कप्तान अंकित गुप्ता बन गए हैं। जिसके साथ ही बीते कुछ दिनों से अंकित को लेकर बिग बॉस हाउस में हलचल काफी बढ़ गई है। कभी टीना उनके साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं, तो कभी सौंदर्या शर्मा के साथ उनकी नजदीकियां प्रियंका को परेशान कर देती हैं। इस बीच बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना गौतम ने अंकित को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर हर किसी ने अपना सिर पकड़ लिया है और जोर-जोर से हंस रहा है।
इस हॉलीवुड फिल्म से की तुलना
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी बात कर रहे होते हैं तब ही अंकित रूम में आ जाते हैं।. जिसके बाद अर्चना, प्रियंका ने बोलने लगती हैं कि अंकित को देखकर उन्हें हॉलीवुड फिल्म 20 Shades of Grey के लीड हीरो की याद आती है। जिसके बाद प्रियंका हंसने लगती हैं और अर्चना को चुप होने के लिए कहती हैं। हालांकि अर्चना आगे कहती हैं, ‘यार मुझे तो वो फिल्म ही याद आ गई, कितनी सही मूवी है ना यार वो।’ एक तरफ जहां अर्चना इस फिल्म के बारे में बेबाक बात करती हैं वहीं प्रियंका इस बीच असहज हो जाती हैं और उन्हें चुप रहने के लिए कहती हैं।
अंकित को मिल रहा है हर जगह से भाव
अचानक से अंकित गुप्ता बिग बॉस के घर में काफी एक्टिव हो गए हैं। कप्तानी के साथ ही टीना दत्ता से लेकर सौंदर्या शर्मा तक उन्हें हर जगह से भाव मिल रहा है। इस बीच प्रियंका जो अंकित को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं, उन्हें लगता है कि कप्तानी के बाद उनका और अंकित का रिश्ता खराब हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited