टीवी मसाला

Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर खान से लगाई माफी की गुहार, कहा- 'गिला-शिकवा भूलकर साथ में बैठते हैं..'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में रिश्ते बदलने में समय नहीं लगता है। एक समय पर सुंबुल तौकीर खान को भला बुरा बोलने वाले शालीन भनोट अब उनसे माफी मांग रहे हैं और एक साथ बैठने के लिए पूछ रहे हैं। हालांकि सुंबुल तौकीर खान का शालीन को दिया हुआ जवाब अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Shalin Bhanot and Sumbul Touqeer Khan

Shalin Bhanot and Sumbul Touqeer Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शालीन भनोट ने मांगी सुंबुल तौकीर खान से माफी।
  • सुंबुल ने दिया शालीन भनोट को करारा जवाब।
  • सोशल मीडिया पर फैंस ने की सुंबुल की जमकर तारीफ।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में कुछ हफ्ते पहले शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के रिश्ते पर कई सवाल उठाए जा रहे थे, इस बीच सलमान खान समेत पूरा घर सुंबुल तौकीर खान पर सवाल खड़े कर रहा था। वहीं शालीन भनोट उन्हे बुरा-भला सुना रहे थे और उनसे दूर रहने के लिए कह रहे थे। हालांकि अब स्थिति बिल्कुल बदल गई है। सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट को भाव भी नहीं देती हैं और यहां तक की हर संभव मौके पर इग्नोर करती हैं। इस समय शालीन भनोट का घर में कोई नहीं है, टीना दत्ता से झगड़े के बाद वह अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं। ऐसे में अब वह सुंबुल तौकीर खान के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश करना चाहते हैं।

एक समय पर सुंबुल तौकीर खान को भला-बुरा बोलने वाले शालीन भनोट अब उनसे माफी मांग रहे हैं और एक साथ बैठने के लिए पूछ रहे हैं। हालांकि सुंबुल तौकीर खान का शालीन को दिया हुआ जवाब अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

सुंबुल तौकीर खान से माफी मांगने पहुंचे शालीन भनोट

शालीन भनोट बिग बॉस के बीते एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान से कहते हैं, 'मुझे माफ करना, मैं सीरियस हूं। गुस्से में मैने जो कुछ भी भला-बुरा बोला उसके लिए मुझे माफ कर देना। मैं तंग आ गया था, तीन-चार दिन से सोच रहा हूं बात करने की पर मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी। अब अपन साथ में बैठेंगे अगर आपको ओके है तो, शाम को बैठ सकते हैं।' जिसपर सुंबुल उन्हें साफ मना कर देती हैं। फिर शालीन भनोट वहां से चले जाते हैं और एक बार फिर माफी मांगते हैं।

सुंबुल की हुई जमकर तारीफ

इस बीच बिग बॉस फैंस सुंबुल तौकीर खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि शालीन के पास अब बात करने के लिए कोई नहीं है तो वह सुंबुल तौकीर खान को ही अपना सहारा बनाना चाहता है। वह चिकन के लालच में भी सुंबुल से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। सुंबुल ने पहली बार अपना स्टैंड लिया है और शालीन को मुंह पर मना कर जबरदस्त फैसला लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited