टीवी मसाला

Bigg Boss 16: शालीन भनोट की मां ने बताई टीना दत्ता की असलियत, कहा- 'वो सब कैमरे के लिए करती है..'

Bigg Boss 16: शालीन भनोट की मां ने बिग बॉस के घर में आते ही टीना दत्ता की असलियत से पर्दा फाश कर दिया है। शालीन की मां ने अपने बेटे को टीना से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि वह सब कुछ सिर्फ कैमरे के लिए करती है। प्यार का भी सिर्फ नाटक ही कर रही थी। शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान की दोस्ती करवाना चाहती हैं उनकी मां।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • शालीन भनोट की मां ने टीना दत्ता को बताया फेक।
  • शालीन और सुंबुल की दोस्ती करवाना चाहती हैं एक्टर की मां।
  • शालीन को मां से सलमान खान की बात सुनने की नसीहत मिली।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में फिलहाल फैमिली वीक (Bigg Boss 16 Family Week) चल रहा है। इस बीच फैंस को मनोरंजन का हाई डोज मिल रहा है। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) की मां घर में एंट्री लेते नजर आए हैं। इस बीच घर का माहौल और भी मजेदार हो गया। एक तरह जहां टीना दत्ता की मां ने शालीन भनोट को लेकर काफी कुछ भला-बुरा कहा, वहीं दूसरी ओर शालीन भनोट की मां ने भी टीना दत्ता को फेक करार दे दिया है। शालीन की मां ने अपने बेटे को गेम से संबंधित कई महत्वपूर्ण राय दी हैं। उन्होंने शालीन को टीना से दूर रहने और सुंबुल के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की सलाह दी है। इस बीच उन्होंने शालीन के सामने टीना की सच्चाई रखने की कोशिश की है।

Shalin Bhanot Mother on Tina Dutta

‘वो सब कुछ कैमरे के लिए करती है’

टीना दत्ता के बारे में बोलते हुए शालीन भनोट की मां ने कहा, ‘टीना दत्ता सब कुछ फेक कर रही है। वो जो भी करती है बस कैमरे के लिए करती है। वो तुम्हारे साथ प्यार का नाटक कर रही थी। वो दूसरे लोगों के साथ बैठकर तुम्हारे बारे में भला-बुरा कहती हैं और इतना कुछ कहती है जिसे सुनकर तुम हैरान हो जाओगे। तुम सलमान खान की बातों को ध्यान से सुना करो, वो तुम्हारी गेम समझाने की कोशिश करते हैं और सुंबुल के साथ अपनी दोस्ती फिर से शुरू करो। वो दोस्ती फैंस को पसंद आ रही थी। टीना दत्ता से बात करने की जगह प्रियंका चौधरी के साथ बातें करो वो अच्छी लड़की है।’

‘टीना दत्ता ने तुम्हारी दोस्ती तुड़वाई’

शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान की दोस्ती के बारे में बात करते हुए शालीन की मां ने कहा, ‘सुंबुल और तुम्हारी दोस्ती काफी रियल लगती थी, हालांकि टीना की वजह से ही तुम्हारी दोस्ती में दूरियां आ गईं। अगर तुम दोनों साथ रहते तो तुम्हारी दोस्ती की मिसालें दी जातीं।

End Of Feed