Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान को हुई पापा की टेंशन, साजिद खान से कहा, 'पापा क्यों नहीं आ रहे..'

Sumbul Touqeer Khan Father
- सुंबुल तौकीर खान को सताने लगी पिता की चिंता।
- फैमिली वीक में पिता को न बुलाने पर सुंबुल ने जताई नारजगी।
- आज सौंदर्या, श्रीजिता और सुंबुल के घरवाले घर में एंट्री लेंगे।
Bigg Boss 16: बिग बॉस के 16वें सीजन में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का योगदान अभी तक काफी कम रहा है। कई फैंस का मानना है कि सुंबुल से ज्यादा लाइमलाइट तो इस सीजन में उनके पिता को ही मिल गई है। बिग बॉस में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं। बीते एपिसोड में टीना दत्ता की मां, शालीन भनोट की मां और अब्दु रोजिक के दोस्त ने घर में एंट्री ली है। टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां की एंट्री के साथ ही बिग बॉस में काफी हंगामा भी दिखाई दिया है।
इसके साथ ही सुंबुल तौकीर खान को अब चिंता हो रही हैं कि फैमिली वीक में उनके पापा को क्यों नहीं बुलाया गया है। उनकी जगह सुंबुल के बड़े पापा घर में एंट्री लेने वाले हैं। इसी बारे में बात करते हुए सुंबुल ने साजिद खान के सामने अपनी चिंता व्यक्त की है।
‘उन्होंने मेरे पापा को क्यों नहीं बुलाया’
साजिद खान से बात करते हुए सुंबुल तौकीर खान कहती हैं, ‘शालीन ने मुझे बताया था कि मेरे पापा ने उसके बारे में एक इंटरव्यू में काफी कुछ कह दिया है। जिससे बाहर काफी हंगामा हुआ और एक बड़ा सीन क्रिएट हो गया। सर मुझे लगता है यही कारण है कि मेकर्स ने मेरे पापा को यहां नहीं बुलाया है। मुझे जानना है कि आखिर उन्होंने मेरे पापा को घर पर क्यों नहीं भेजा है।’ इसके साथ ही साजिद खान, सुंबुल को समझाने की कोशिश करते हैं कि अब जो हुआ है वो टीवी पहले पहले ही दिखाया जा चुका है, अब इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
सुंबुल के बड़े पापा लेंगे घर में एंट्री
सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा इस फैमिली वीक के दौरान घर में एंट्री लेने वाले हैं। आज बिग बॉस के घर में सौंदर्या शर्मा की मां, श्रीजिता डे की मंगेतर और सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा शो में एंट्री लेने वाले हैं। आज का एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited