Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने शालीन के प्यार को लेकर किया सवाल, एक्ट्रेस की मां बोलीं- कोई प्यार नहीं है...

bigg boss 16 (credit pic: instagram)
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है। घर में टीना दत्ता (Tina Datta) की मां मधुमिता की एंट्री हो चुकी हैं। टीना अपनी मां से पूछती हैं कि क्या सच में शालीन मुझसे प्यार करता है। टीना अपनी मां से शालीन संग उनके रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात करती हैं। टीना की मां ने शालीन से लेकर बाकी सदस्यों के बारे में खुलकर बात की। प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टीना कहती हैं कि जब तक शालीन की मां यहां पर है मुझे कोई तमाशा नहीं चाहिए। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।
वीडियो में टीना की मां जैसे ही एंट्री होती हैं। वो टीना का फेवरेट गाना गाती हैं। वो श्रीजिता डे को पीछे से गले लगाती है। उन्हें लगता है वो टीना है। बाद में टीना की मां अपनी बेटी को गले लगाती है और कहती हैं, 'टीना मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं जो 10 लड़के होकर नहीं कर पाए वो तूने अकेले कर दिखाया'।
टीना अपनी मां के साथ सोफे पर बैठी हुई होती है और पूछती हैं कि मां आपको क्या सच में लगता है कि शालीन मुझसे प्यार करता है। उनकी मां कहती हैं 'नहीं, कोई प्यार व्यार करता है'। शालीन के मां के आते ही टीना कहती हैं मुझे कोई तमाशा नहीं चाहिए। इस पर टीना की मां कहती हैं तू टैशन मत लें। मैं तेरी मां हूं। तू मेरी बेटी है। तू मेरी मां नहीं है।
टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिलेशनशिप को लेकर वीकेंड पर शो के होस्ट सलमान खान ने कई सवाल उठाए थे। सलमान ने कपल के न्यू ईयर पार्टी में इंटीमेट डांस को लेकर फटकार लगाई थी। हालांकि टीना ने सलमान के सामने कहा था कि उनके दिल में शालीन के लिए कोई फीलिंग्स नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited