टीवी मसाला

Bigg Boss 16: कैप्टेंसी टास्क को लेकर टीवी की बहुएं आई आमने -सामने, क्या होगा इस झगड़े का अंजाम

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में निम्रत कौर अहलूवालिया और टीना दत्ता के बीच कैप्टेंसी को लेकर हुआ बड़ा झगड़ा। क्या इस झगड़े के बाद खत्म हो जाएगी दोनों की दोस्ती।
nimrit and tina

nimrit and tina bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में साजिद खान (Sajid Khan) के बाद नए कैप्टन का चुनाव होने वाला है। कैंप्टेसी टास्क से पहले टीवी की बहूएं निम्रत (Nimrit Kaur Ahluwalia) और टीना (Tina Datta) के बीच झगड़ा हो गया। ये झगड़ा कैप्टेंसी में एक- दूसरे को सपोर्ट करने पर शुरू हुआ था। घर में टीना और निम्रत के बीच में अच्छी बॉन्डिंग है। लेकिन कैप्टेंसी टास्क को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार देखने को मिली। कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो जारी किया गया है।

प्रोमो में टीना, शालीन, निम्रत और साजिद खान साथ में बैठे नजर आए। टीना ने कहा कि वो इस हफ्ते घर की कैप्टन बनना चाहती हैं और इसके लिए उनका सपोर्ट चाहती हैं। निम्रत ने कहा कि वो उनका सपोर्ट करेंगी। टीना ने कहा कि वो उनका कमिटमेंट चाहती हैं। इस बात को सुनने के बाद निम्रत चिढ़ जाती है और कहती हैं कि ये काफी इरिटेटिंग है।

कैप्टेंसी टास्क को लेकर निम्रत और टीना में हुआ झगड़ा

निम्रत कहती हैं कि मुझे टीना पर पूरा भरोसा है, लेकिन उन्हें नहीं। हमेशा टीना को जस्टिफिकेशन चाहिए होता है। निम्रत की बातें सुनने के बाद टीना कहती हैं कि हाईपर और अग्रेसिव मत हो। इस बीच शालीन दोनों को शांत करने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। प्रोमो को देखने के बाद ये बात को साफ हो गई है कि घर में कैप्टेंसी टास्क होने वाला है। इस टास्क के बाद ही नया कैप्टन चुना जाएगा। निम्रत और टीना की लड़ाई क्या मोड लेती है, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्या घर में एक बूार फिर बदलेंगे कंटेस्टेंट के बीच के इक्वेशन? आपको बताते चलें कि शुरुआत से ही घर में टीना दत्ता, शिव, निम्रत, अब्दू, साजिद खान और एमसी स्टैन का ग्रुप है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited