टीवी मसाला

'बिग बॉस 18' फेम सारा अरफीन खान ने कैमरे के सामने नायरा बनर्जी को मारी लात, सरेआम किया एक्ट्रेस को शर्मिंदा

Bigg Boss 18 Fame Sara Arfeen Khan Trolls Badly For Kicking Nyrra Banerjee: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अरफीन खान सबके सामने उन्हें लात मारती नजर आईं। इस वीडियो को देखते ही नायरा बनर्जी के फैंस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
सारा अरफीन खान ने नायरा बनर्जी को मारी लात

सारा अरफीन खान ने नायरा बनर्जी को मारी लात

Bigg Boss 18 Fame Sara Arfeen Khan Trolls Badly For Kicking Nyrra Banerjee: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। नायरा बनर्जी को आखिरी बार 'बिग बॉस 18' में देखा गया था, लेकिन कुछ ही सप्ताह में वह शो से बाहर हो गईं। वहीं हाल ही में नायरा बनर्जी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नायरा बनर्जी 'बिग बॉस 18' फेम सारा अरफीन खान, एलिस कौशिक और बाकी दोस्तों के साथ नजर आईं। लेकिन वीडियो में सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने सरेआम नायरा बनर्जी (Nyrra Banerji) को लात मार दी, जिसे देखते ही एक्ट्रेस के फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: 'ये अबला नारी बनना बंद करो...'- Bigg Boss 18 में सारा अरफीन खान को देख भड़की ये TV हसीना, करण का किया सपोर्ट

नायरा बनर्जी (Nyrra Banerji) का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में नायरा बनर्जी किसी से बात कर रही थीं और इसी बीच पीछे से सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने उन्हें लात मार दी। ये देखकर जहां नायरा बनर्जी शर्मिंदा हो गईं तो वहीं सारा अरफीन खान, एलिस कौशिक और बाकी लोग हंसने लगे। वीडियो में सारा अरफीन खान का ये तरीका लोगों को जरा भी अच्छा नहीं लगा और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) को आड़े हाथों लेते हुए एक यूजर ने लिखा, "रिएक्शन क्यूट था, लेकिन ये लात मारना बिल्कुल भी सही नहीं था।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये औरत शुरू से बदतमीज है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "सारा बिग बॉस में बिल्कुल रियल थी। बदतमीज वहां पर भी और यहां भी।" चौथे यूजर ने लिखा, "बहुत अपमानजनक सारा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited