Bigg Boss 18: पत्नी नौरान अली के शब्दों ने बदला Vivian Dsena का व्यवहार, खुलेआम दी कंटेस्टेंट्स को चुनौती

Bigg Boss 18 Vivian Dsena
Bigg Boss 18: सलमान खान का धमाकेदार शो बिग बॉस सीजन 18 में इन दिनों काफी नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर घमासान युद्ध छिड़ गया है। हर कोई शो के विनर का ताज पहनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। इस बीच कल बीते एपिसोड में वीकेंड का वार में रजत दलाल और विवियन डीसेना के घरवालों ने एंट्री मारी थी। विवियन की पत्नी नौरान अली ने अपने पति की आँखें खोलते हुए कई खुलासे किए थे। अब शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि पत्नी नौरान की बातों का असर विवियन डीसेना पर हुआ है।
कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में कल वीकेंड का वार में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने अपनी पत्नी नौरान अली से बातचीत की थी। नौरान ने विवियन को बताया था कि कैसे उन्ही के दोस्त उनकी पीठ में हमेशा छुरा घोंपते हैं। यह सुन खुद विवियन को अपने व्यवहार को लेकर विचार करना पड़ा था। अब शो के लेटेस्ट प्रोमो में विवियन का 2.o रूप देखने को मिला। घर में नॉमिनेशन टास्क का आयोजन हुआ था जिसमें विवियन ने अपनी प्यारी दोस्त शिल्पा शिरडोकर को नॉमिनेट किया। यह देख शिल्पा और अन्य घरवाले हैरान रह गए।
टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने शिल्पा शिरडोकर को नॉमिनेट करते हुए कारण बताया कि मेरे नजरिए में इनकी तरफ से कोई क्लैरिटी नहीं है। वहीं दूसरा नाम विवियन ने करणवीर मेहरा का लिया और अपनी दुश्मनी को जारी रखा। विवियन का यह व्यवहार नौरान संग बातचीत के बाद बदला है जिसे देख अब फैंस काफी खुश हैं। बता दें इस हफ्ते नॉमिनेट होने के लिए कुल 8 कंटेस्टेंट्स का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited