टीवी मसाला

Bigg Boss 18: 'करण वीर मेहरा की परछाईं' बताकर विवियन डीसेना ने भरे चुम के कान, अविनाश ने भी डाला आग में घी

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Try To Instigate Chum Darang Again Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में ग्रुप बन चुके हैं। लेकिन अब कंटेस्टेंट्स एक-दूजे की दोस्ती तोड़कर गेम खेलने की फिराक में हैं। बीते दिन शो में विवियन डीसेना ने चुम दरांग के कान भरने की कोशिस की।
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने भरे चुम दरांग के कान

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने भरे चुम दरांग के कान

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Try To Instigate Chum Darang Again Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच का समीकरण भी देखने लायक है। अब कंटेस्टेंट्स ने दूसरों की दोस्ती पर प्रहार कर अपनी गेम दुरुस्त करने का पैंतरा अपनाना शुरू कर दिया है। जहां पहले करण वीर मेहरा को अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के कान भरते देखा गया। वहीं बाद में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने चुम दरांग और करण वीर मेहरा के बीच आग लगाने की कोशिश की। यहां तक कि विवियन डीसेना ने चुम दरांग को करण वीर मेहरा की परछाईं भी कह दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 'लंबी रेस का घोड़ा' साबित होंगी चुम दरांग, गेम देख लोग बोले- ईशा से ज्यादा फिनाले के लायक है

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना चुम दरांग संग गेम की रणनीतियों के बारे में बात करते हैं। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने चुम दरांग से कहा, "तुम घर की सबसे मजबूत प्लेयर में से एक हो, क्योंकि तुम्हारा लेवल आगे बढ़ने वाला है। लेकिन मैं तुम्हें अकेला गेम में देख नहीं पा रहा। तुम करण की परछाईं बनकर रह गई हो।" विवियन डीसेना की बातें सुनकर चुम दरांग, करण वीर मेहरा संग अपनी दोस्ती के बारे में राय पेश करती हैं और कहती हैं कि जब भी जरूरत पड़ेगी, करण मेरे साथ होंगे। वहीं इन बातों में अविनाश मिश्रा ने आग में घी डालने की कोशिश की।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने चुम दरांग और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बीच हो रही बातों में अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा, "घोड़े के ऊपर बैठकर हम दोनों का बहुत बात हुआ। काश हम आपको सब बता पाते।" लेकिन चुम दरांग ने उनकी बातों पर जरा भी रिएक्शन नहीं दिया। विवियन डीसेना संग बातचीत के बाद चुम दरांग ने शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा संग भी चर्चा की। लेकिन इन बातों के बाद करण वीर मेहरा ने कहा कि चुम अब मेरी दोस्ती पर शक करने लगी है। बता दें कि 'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा की दोस्ती पसंद की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited