Bigg Boss 19: अमाल ने अनु मलिक पर लगे यौन शोषण आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'मैं सपोर्ट नहीं करूंगा...'

Image Source: Imdb / Jio Hotstar
Bigg Boss 19: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में धमाके खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। लगातार शो में हो रहे ड्रामों ने दर्शको को बांधे हुआ है। जी हाँ, घर में आए 16 कंटेस्टेंट में से अब सिर्फ 15 ही मौजूद हैं। इस हफ्ते शो में डबल इविक्शन हुआ जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया घर से बेघर हो गईं। अब हाल ही में शो के दौरान अमाल मलिक ने अनु मलिक पर लगे यौन शोषण वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार को सपोर्ट नहीं किया था लेकिन क्यूँ जानिए इस रिपोर्ट में।
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के एक एपिसोड के दौरान अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने अनु पर मी टू मूवमेंट के दौरान लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी। नेहल चुड़ासमा से बात करते हुए अमाल मलिक कहते हैं, 'मैं तुम्हें एक बहुत गंभीर बात बतात हूँ। अनु मलिक पर इस बकवास का इल्ज़ाम लग चुका है, और मैं ऐसा नहीं हूँ। जब ये हुआ, तो उन्होंने मेरे पिता को फ़ोन किया और कहा कि उन्हें हमारे सपोर्ट की ज़रूरत है। मैंने एक इंटरव्यू में साफ़-साफ़ कह दिया था कि मेरे परिवार में मेरे मम्मी-पापा, अरमान, उनकी पत्नी और मेरे कुत्ते हैं। मैंने कहा था कि मैं इसका समर्थन नहीं करूंगा क्योंकि आग के बिना धुआँ नहीं उठता।'
ये बात इसलिए हुई क्यूंकी कप्तानी टास्क के दौरान नहेल ने अमाल पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने हसीना को गलत तरीके से छुआ था। हालांकि वीकेंड का वार में फराहा खान ने सब क्लियर कर दिया कि नेहल ने अमाल पर गलत इल्जाम लगाया था। टास्क के दौरान अमाल ने किसी भी गलत नियत से नेहल को नहीं छुआ। नेहल की इस हरकत के लिए फराहा खान ने उन्हे खरी खोटी भी सुनाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited