टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को लगा एक और झटका, अब इस TV एक्ट्रेस ने दिखाया ठेंगा

Bigg Boss 19 Rejected By This TV Actress: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का छोटे पर्दे पर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक कई बड़े स्टार्स को 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है। लेकिन हाल ही में एक और टीवी एक्ट्रेस ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Rejected By This TV Actress: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' ने अपने हर सीजन के साथ छोटे पर्दे पर खूब धूम मचाई है। 'बिग बॉस 19' का आगाज अगस्त के महीने में होने वाला है और अभी तक कई बॉलीवुड व टीवी स्टार्स को शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है। 'बिग बॉस 19' को रोचक बनाने के लिए मेकर्स इस बार नए हथकंडे अपनाने वाले हैं। थीम से लेकर कंटेस्टेंट्स की सुपरपावर तक का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा टीआरपी बटोरने के लिए किया जाएगा। लेकिन इन सबसे इतर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया है। इस लिस्ट में अब एक और टीवी एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है, जिसने 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) को ठुकराने में जरा भी देर नहीं लगाई।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार, रति पांडे इंस्टाग्राम

टीवी की वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रति पांडे (Rati Pandey) हैं, जिन्होंने 'मिले जब हम तुम' और 'हिटलर दीदी' जैसे कई हिट शोज किये हैं। रति पांडे का नाम 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से जुड़ रहा था। बताया जा रहा था कि वह शो में नजर आ सकती हैं। लेकिन अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए रति पांडे ने सारी अटकलों पर रोक लगा दी है। पिंकविला ने 'बिग बॉस 19' को लेकर रति पांडे से जुड़ने की कोशिश की। इसपर एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने से इंकार किया और कहा, "नहीं मैं ये शो नहीं कर रही हूं।"

End Of Feed