टीवी मसाला

अर्जुन बिजलानी संग किसिंग सीन फिल्माने से पहले फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस, शर्मिंदगी में एक्टर भी चले गए थे बाहर

Kanika Mann Open Up On Filming Kissing Scene: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कनिका मान ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने 'रूहानियत' सीरीज में अर्जुन बिजलानी के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। लेकिन हाल ही में कनिका मान ने बताया कि वह अर्जुन संग किसिंग सीन नहीं फिल्माना चाहती थीं।
kanika mann with arjun bijlani

फोटो क्रेडिट- कनिका मान इंस्टाग्राम/प्राइम वीडियो

Kanika Mann Open Up On Filming Kissing Scene: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कनिका मान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी और ओटीटी तक में कनिका मान ने अपनी धाक जमाई है। कनिका मान इन दिनों भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कनिका मान ने सीरीज 'रूहानियत' में अर्जुन बिजलानी संग मुख्य भूमिका अदा की थी। इस वेब सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इस प्रोजेक्ट में कनिका मान (Kanika Mann) को अर्जुन बिजलानी संग किसिंग सीन भी फिल्मानी पड़ी थी, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है। कनिका मान ने बताया कि किसिंग सीन फिल्माने से पहले वह खूब रोई थीं।

यह भी पढ़ें: कनिका मान की ‘जॉम्बीलैंड’ से पहला पोस्टर हुआ आउट, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

कनिका मान (Kanika Mann) ने फिल्मीज्ञान को दिये इंटरव्यू में अर्जुन बिजलानी संग फिल्माए किसिंग सीन पर चुप्पी तोड़ी। एक्ट्रेस ने बताया कि यूं तो सेट पर 50 लोग होते हैं, लेकिन इंटीमेट सीन के वक्त दो तीन कैमरामैन और कुछ ही लोग होते हैं, क्योंकि सबको हटा दिया जाता है। कनिका मान ने इस बारे में कहा, "इन सबके बावजूद मुझे अजीब सा कुछ हुआ और मैं रोने लग गई। मैंने कहा कि इस सीन को नहीं करते हैं, नजरअंदाज करते हैं। वहीं अर्जुन हैरान रह गए, उन्हें लगा कि मैंने असहज कर दिया क्या। यहां तक कि वो बाहर चले गए। उन्होंने क्रू मेंबर्स से कहा कि क्या हो गया उसे (कनिका मान को), प्लीज उसे समझाओ कि मैंने कुछ कर दिया क्या, क्योंकि मैं तो बहुत नॉर्मल था।"

कनिका मान (Kanika Mann) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बताया कि इस चीज के लिए उन्होंने बाद में अर्जुन बिजलानी से माफी भी मांगी। एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने उनसे जाकर माफी मांगी, क्योंकि वो मेरे सीनियर हैं यार।" बता दें कि कनिका मान और अर्जुन बिजलानी के किसिंग सीन ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited