Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नए ट्विस्ट के साथ एंट्री करेगा ये TV एक्टर, तुलसी की जिंदगी में मचेगा बवाल

फोटो क्रेडिट- स्टार प्लस इंस्टाग्राम/निरवान आनंद इंस्टाग्राम
This TV Actor To Enter In Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Reboot: टीवी की दुनिया में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे सीजन के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं, लोगों की पुरानी यादें तक ताजा हो गई हैं। वहीं अब एकता कपूर इसे टीआरपी में नंबर 1 बनाने के लिए तमाम तरीके के दांव-पेंच खेलने वाली हैं। शो की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए इसमें नए कलाकारों की एंट्री भी होगी। हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लिए एक टीवी एक्टर का नाम सामने आया है, जो पहले 'भाग्यलक्ष्मी' और 'परिणीति' जैसे शोज भी कर चुका है।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में जल्द ही निरवान आनंद (Nirvaan Anand) की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि वह नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ शो में कदम रखेंगे। खास बात तो यह है कि निरवान आनंद ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' का हिस्सा बनने वाले हैं। निरवान आनंद ने इस सिलसिले में कहा, "हां मैं शो में कदम रख रहा हूं। लेकिन मैं अभी अपने किरदार से जुड़ी चीजों को नहीं बता सकता। मैंने शूटिंग शुरू कर दी है। जब पहली बार मैंने सेट पर कदम रखा तो मैंने बड़ा सा बोर्ड देखा, जिसपर लिखा था 'शांति निकेतन' और मेरे रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि मैंने बचपन में ये शो देखा है और मेरी मां व दादी इस शो से बहुत प्यार करती थीं। स्मृति ईरानी मैम और अमर उपाध्याय सर को देखना व उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा था।"
निरवान आनंद (Nirvaan Anand) को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) में परीधी के बॉयफ्रेंड का किरदार अदा कर सकते हैं। हालांकि ये बात केवल अटकलों तक ही सीमित है, इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited