टीवी मसाला

'इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, लड़की की ओर से इशारा...'- BB 19 की कुनिका सदानंद का पुराना वीडियो वायरल, हो रही है थू-थू

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand Troll For Old Video: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में रहते हुए कुनिका सदानंद खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनकी जमकर थू-थू हो रही है। कुनिका वीडियो में इंडस्ट्री के सिलसिले में बात करती दिखीं।
kunickaa sadanand in bigg boss 19 (1)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand Troll For Old Video: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाका करना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 19' का हर एक कंटेस्टेंट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, चाहे वह अमाल मलिक हों या फिर तान्या मित्तल। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की कुनिका सदानंद अपने एक पुराने वीडियो के कारण चर्चा में आ गई हैं। लेकिन इस वीडियो के लिए कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) की जमकर थू-थू हो रही है। वीडियो में कुनिका सदानंद के शब्दों ने दर्शकों को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कुनिका सदानंद वीडियो में इंडस्ट्री से जुड़ी बातें करती दिखाई दीं, जहां उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, लड़की की ओर से इशारा भी होता है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) अपने वीडियो में कहती दिखीं, "हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ना, मैं ऐसा मानती हूं कि रेप नहीं होता। कहीं न कहीं लड़की की ओर से भी इशारा होता है। जैसे मैं आपके पास काम आई काम के लिए तो 'हेलो सर, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं।' ये हो गया?" कुनिका सदानंद ने अपनी बातों को एक्टिंग से समझाते हुए आगे कहा, "हाय सर...। ये क्या है, वो ऐसे-ऐसे नैन-नक्श चलाती हैं। आप ऐसे-ऐसे लाइन बोलेंगे तो आप जानते हैं। मैंने कभी नहीं सुना कि एक सीधी-सटीक बात करने वाले के साथ रेप हुआ है। और मैं हमेशा से ही सीधी-सटीक रही हूं।"

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) के इस वीडियो पर लोगों की नाराजगी देखने को मिली। एक यूजर ने लिखा, "और ये ऐसी भद्दी टिप्पणियां करके महिला सशक्तिकरण चाहती हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "और ये शिक्षित वकील हैं। केवल शिक्षा ही आपका दिमाग नहीं खोल सकती।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited