टीवी मसाला

Bigg Boss 19: जीशान की बातों से तान्या मित्तल के दिल को लगी गहरी चोट, नीलम के आगे रोते हुए कहा- 'यहां सब घटिया'

Bigg Boss 19 Latest Promo : बिग बॉस 19 का आज का मजेदार प्रोमो सामने आया है। आज घर में एक तरफ हंसी-मजाक होगा और दूसरी तरफ झड़गा भी होगा। घर के दो अच्छे दोस्तों के बीच बहस होती नजर आएगी। जिसे सुलझाने में घरवालों के पसीने छूटने वाले हैं।
Bigg Boss 19 Latest Promo

Image Source: Instagram

Bigg Boss 19 Latest Promo : सलमान खान ( Salman Khan) का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 19( Bigg Boss 19) फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, ये और भी मजेदार होता जा रहा है। बिग बॉस 19 में इस बार एक से बढ़कर एक हंगामा देखने को मिल रहा है। जब घर में टास्क होते हैं तो फैंस का मनोरंजन होना तय होता है। हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। जिसमें तान्या मित्तल और जीशान के बीच लड़ाई हो रही है। यह बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि तान्या रोने लगती है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल तान्या मित्तल( Tanya Mittal) , जीशान और फरहाना( Farhana Bhatt) बैठकर बातें करते हैं। तभी जीशान, तान्या से कहते हैं कि तुम कुनिका सदानंद( Kunickaa Sadanand) को बोलना का मौका देती हो, तुम जवाब नहीं देती इसलिए वह बोलती है। इसके जवाब में तान्या कहती है कि सर आप फ्लिप मत होइए। जीशान कहते हैं कि मुझे उस दिन बहुत अच्छा लगा जब तुमने कुनिका सदानन्द को जवाब दिया था। तान्या मित्तल कहती है कि मैं अब जवाब देने लगी हूं, मैं धीरे-धीरे सीख रही हूं। इन बातों से तान्या और जीशान के बीच बहस चालू हो जाती है, तभी तान्या गुस्से में अंदर चली जाती है। वह कहती है 'मैं आपको पहले भी बोल चुकी हूं कि मैं जवाब देना सीख रही हूं'।

आगे प्रोमो में दिखाया जाता है कि जीशान की बातों से तान्या का ब्रेकडाउन हो जाता है। वह अंदर जाकर रोने लगती है, तभी नीलम गिरी उसे संभालती है। तान्या रोते हुए कहती है कि यहां पर सभी लोग बेकार है। प्रोमो देखने से पता चल रहा है कि यह मामला यहीं खत्म नहीं होने वाला जीशान भी किचन में अपनी बात उठाता है। अब देखना यह है कि घर में अब इस बात का मुद्दा बनता है या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited