Ranbir Kapoor की 'रामायण' से खुश नहीं हैं TV की सीता माता, बोलीं 'इस पर बार-बार मूवी बनाने की जरूरत नहीं...'

रणबीर कपूर की 'रामायण' से खुश नहीं हैं दीपिका चिखलिया
Deepika Chikhalia Not Happy With Ranbir Kapoor Ramayan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर के खाते में इस वक्त कई हाई बजट मूवीज मौजूद हैं, जिनके साथ वह बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए भी तैयार हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इन फिल्मों में एक 'रामायण' भी शामिल है, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और इसमें उनके साथ सई पल्लवी अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी। रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर जहां फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है तो वहीं रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता बनने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने इसपर आपत्ति जाहिर की है। उनका कहना है कि बार-बार 'रामायण' पर फिल्म बनाने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: Jaideep Ahlawat ने नेपोटिज्म पर कही बड़ी बात, बोले- रणबीर या वरुण मेरे रोल...
दीपिका चिखलिया, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'रामायण' (Ramayan) से नाखुश दिखाई दीं। उन्होंने इसका कारण साझा करते हुए इंडिया टुडे से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे उन लोगों पर थोड़ा हैरानी हो रही है जो 'रामायण' पर ही मूवी बना रहे हैं। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये आपको बनानी चाहिए। लोग इसे गलत दिशा में ले जा रहे हैं। मेरा मानना है कि 'रामायण' बार-बार नहीं बनती रहनी चाहिए। क्योंकि जब वे इसे बनाने का फैसला करते हैं, इसमें कुछ नया जोड़ने का सोच लेते हैं, जैसे नई कहानी, नया एंगल, नया लकु।"
दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने 'आदिपुरुष' का जिक्र करते हुए कहा, "उस मूवी में उन्होंने कृति सेनन को पिंक कलर की सैटिन साड़ी दे दी थी पहनने के लिए। सैफ अली खान को नया लुक दे दिया था, क्योंकि वे कुछ अलग करना चाहते थे। लेकिन आप जो कर रहे हैं उससे आप पूरी रामायण की छवि को ही बिगाड़ रहे हैं।" बता दें कि रणबीर कपूर की 'रामायण' में अरुण गोविल भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे। उनका किरदार मूवी में दशरथ का होगा। एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ अरुण गोविल की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited