Exclusive: 'लाफ्टर शेफ्स 2' के बाद भारती सिंह ने Elvish Yadav की असलीयत से हटाया पर्दा, बोलीं- अंदर से तो वो...

फोटो क्रेडिट- भारती सिंह इंस्टाग्राम/जियो हॉटस्टार
Exclusive Bharti Singh Open Up On True Personality Of Elvish Yadav: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'लाफ्टर शेफ्स 2' अब खत्म होने वाला है, जिससे दर्शकों का दिल भी भर आया है। क्योंकि फैंस नहीं चाहते कि मेकर्स 'लाफ्टर शेफ्स 2' पर ताला लगाएं। भारती सिंह से लेकर करण कुंद्रा और अली गोनी तक ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' में लोगों का खूब दिल जीता है। इस सीजन के जरिए एल्विश यादव ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने पहले अब्दु रोजिक तो वहीं बाद में करण कुंद्रा के साथ मिलकर कुकिंग का टेस्ट दिया, जिसमें वह कभी खरे उतरते तो कभी हार का सामना करते। यूं तो एल्विश यादव कई विवादों का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) ने उनकी असलीयत से पर्दा उठाया है।
यह भी पढ़ें: TMKOC: असित मोदी ने क्या ढूंढ निकाली दया 2.o, इस हसीना को बताया दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट?
भारती सिंह (Bharti Singh) ने टेली टॉक/जूम संग बातचीत के दौरान एल्विश यादव की पर्सनालिटी से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि सेट पर उनका सबसे ही रिश्ता अच्छा बन चुका है, चाहे वो समर्थ जुरेल हों, अभिषेक कुमार हों या फिर एल्विश यादव। 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर के बारे में बात करते हुए भारती सिंह ने कहा, "एल्विश की बात मैं पहले करूंगी। जो आप बाहर वीडियोज में देखते हैं बड़ा कड़क सा, बिल्कुल अंदर से छोटा गोला है। भाई वो है, मुझे नहीं लगता कि आप कुछ वीडियोज देखकर उसे जज कर सकते हो। वो अंदर से एक बच्चा है, एक प्यारा बच्चा है।"
भारती सिंह (Bharti Singh) यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने एल्विश यादव के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि बाकियों ने कैसे शोज किये हैं उसके साथ। लेकिन मेरा एल्विश यादव के साथ अनुभव काफी अच्छा रहा है। मैं उसकी दीदी हूं, मेरा छोटा भाई है। वो गुरुग्राम रहता है, यहां आता है, हक से मैसेज करता है कि दीदी भूख लगी है क्या बना है घर में? जब भी मुझसे कोई खाने के लिए कहता है और पंजाबी होने के नाते हम खिलाने में विश्वास रखते हैं। मैंने खुद बनाकर उसे भेजा है। अभी भी वो लंदन में है और मैं पूछती हूं कि कब आएगा, क्या खाना है।" भारती सिंह ने अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल संग बॉन्डिंग पर भी चुप्पी तोड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited