टीवी मसाला

Fact Check: सलमान खान स्टेज पर कुनिका सदानंद संग हुए कोजी, कंधे पर उठाकर किया डांस? जानें क्या है वीडियो का सच

Fact Check, Salman Khan Viral Video Of Dancing Shirtless: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें सलमान खान कुनिका सदानंद को कंधे पर उठाकर डांस कर रहे हैं। लेकिन अब वायरल वीडियो का सच बाहर आ गया है।
kunickaa sadanand

फोटो क्रेडिट- रुबियोलॉजी ट्विटर/जियो हॉटस्टार

Fact Check, Salman Khan Viral Video Of Dancing Shirtless: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों और अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में लगे हुए हैं। साथ ही साथ सलमान खान 'बिग बॉस 19' के होस्ट की गद्दी भी संभाल रहे हैं। लेकिन सलमान खान पर दर्शकों ने आरोप लगाया है कि वह कुनिका सदानंद के साथ पक्षपात कर रहे हैं। इन सबके बीच ही सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक हसीना के साथ स्टेज पर कोजी होते नजर आए। इतना ही नहीं, शर्टलेस सलमान खान ने उस हसीना को कंधे पर उठाकर डांस भी किया। सलमान खान के वायरल वीडियो पर दावा किया जा रहा था कि इसमें भाईजान के साथ कुनिका सदानंद डांस कर रही हैं।

सलमान खान (Salman Khan) के वायरल वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है। भाईजान का ये वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड से जुड़ा हुआ है, जिसमें वह शर्टलेस होकर स्टेज पर डांस करते नजर आए। तभी वहां पर एक हसीना की एंट्री होती है, जो सलमान खान के साथ कोजी डांस करती है। इतना ही नहीं, सलमान खान ने उसे कंधे पर उठाकर भी स्टेप किये। वहीं अवॉर्ड सेरेमनी में ऋषि कपूर और ऐश्वर्या राय जैसे कई बड़े सितारे मौजूद रहे।इस वीडियो पर दावा किया गया कि वह कुनिका सदानंद हैं। लेकिन असल में सलमान खान के साथ नजर आ रही वह हसीना कुनिका सदानंद नहीं बल्कि कोरियोग्राफर पोनी वर्मा हैं।

सलमान खान (Salman Khan) के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "अरे वो कुनिका सदानंद नहीं पोनी वर्मा हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये 10 हजार प्रतिशत कुनिका नहीं हैं।" बता दें कि कुनिका सदानंद ने सलमान खान के साथ 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में भी काम किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited