Tunisha Sharma Suicide Case: धर्म की वजह से शीजान....... भाई के केस पर फलक नाज ने मीडिया लताड़ा

falaq naaz Tunisha Sharma
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड शीजान खान आरोपी है। तुनिषा की मां वनिता शर्मा ( Vanita Sharma) ने यह आरोप लगाया था कि शीजान ने ही तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, शीजान 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में था। फिलहाल कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब इस मामले में शीजान की बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ( Falaq naaz) ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है। इसी को घोर कलयुग कहते हैं।
आप जाग जाइए- फलक नाज
फलक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा- रिपोर्टिंग करने से पहले मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च कहां गई? आम लोगों का कॉमन सेंस कहां है? इस पूरे मामले में शीजान को नीचा दिखाने वाले सभी लोगों को अपने आप से यह पूछना चाहिए कि क्या आप स्थिति के आधार पर बात कर रहे हैं या आप सिर्फ धर्म के लिए नफरत की वजह से यह बातें कर रहे हैं? आप जाग जाइए! मीडिया के कुछ लोगों का एक ग्रुप इतना नीचे गिर गया है कि केवल टीआरपी के के लिए ही काम करता है। हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है।
पुलिस को मिला तुनिषा का लेटर
पुलिस को तुनिषा के टीवी शो अली बाबा के सेट से एख कागज का टुकड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि यह लेटर तनिषा ने अपने बॉयफ्रेंड और आरोपी शीजान खान ( Sheezan Khan) के लिए लिखा था। इस लेटर में तुनिषा ने लिखा था- He is Blessed to have me as a co-actor यानी वह मुझे अपनी को-एक्टर के रूप में पाकर खुश है। वहीं इस लाइन के बाद आधा दिल भी बना हुआ था और शीजान तुनिषा का नाम भी लिखा था। इसके साथ ही पुलिस को सेट से एक आइफोन भी मिला है। इस फोन के पीछे साइड काफी स्क्रैच के भी निशान बने हुए हैं। वहीं पुलिस इसका डाटा रि-स्टोर करने की प्लानिंग कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि इससे कई सारे राज खुल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited