गौहर खान के घर दूसरी बार गूंजी बच्ची की किलकारी, बेटे जेहान को मिला अपना छोटा भाई

Image Source: Gauhar Khan Instagram
Gauahar Khan Welcomes Baby Boy: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के कारण सुर्खियों में बनी हुई थीं। हर कोई बस यही जानना चाहता था कि इस बार क्या एक्ट्रेस के बेटे जेहान को छोटी बहन मिलेगी या भाई? अब हाल ही में गौहर और उनके पति जैद दरबार ने अपनी दूसरी संतान की दुनिया में आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। जी हाँ, आखिरकार गौहर खान ने दूसरी बार भी बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी अपने चाहने वाले और फ्रेंड्स को इंस्टाग्राम पर दी। यहाँ देखिए खूबसूरत सा पोस्ट।
गौहर खान (Gauahar Khan) ने 1 सितंबर 2025 को दूसरे बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी को कपल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बांटा। फैंस के साथ-साथ टीवी दुनिया के तमाम सेलेब्स गौहर और उनके पति जैद को बेटे के जन्म की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि साल 2023 में एक्ट्रेस और उनके पति जैद दरबार ने पहले बेटे जेहान का दुनिया में स्वागत किया था। ऐसा लग रहा है कि आखिरकार गौहर का परिवार पूरा हो चुका है। साल 2020 में गौहर ने अपने से उम्र में 6 साल छोटे डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैद दरबार संग शादी की थी।
आपको ये मालूम ही होगा कि जैद दरबार 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट आवेज दरबार (Awez Darbar) के बड़े भाई हैं। ऐसे में आवेज तो इस समय 'बिग बॉस' के घर में कैद हैं जिसके कारण वो अपने भतीजे से मिल नहीं पाएंगे। गौहर रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की विजेता रह चुकी हैं। खुद आवेज ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने शो में कदम रखने से पहले भाभी गौहर खान से गेम को लेकर टीप्स ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited