Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: सत्या को छोड़ चव्हाण परिवार में लौटी सई, धांसू ट्विस्ट देख दर्शक भी हैरान

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein (credit pic: instagram)
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 06th May 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में नील भट्ट (Neil Bhatt), आयशा सिंह (Ayesha Singh), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। सई घरवालों के लिए अपनी पहली रसोई में मैंगो मस्तानी बनाती हैं। सई की सास अंबा कहती है कि तेरा पति ही ये नहीं खाएगा। सई फिर भी सत्या से पूछती हैं। उसे मैंगो मस्तानी अच्छी लगती है। सत्या को खुश देखकर अंबा और पूरे परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पाखी के जाने से विनायक काफी उदास है।
ने क
विनायक अपनी मां को बहुत याद करता है। विराट पत्रलेखा को ढूंढने की तमाम कोशिश करता है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलता है। पूरा परिवार पाखी के घर छोड़ने की वजह से परेशान और दुखी है। काकू और अश्विनी विनायक को खाना खिलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो कुछ खाने से मना कर देता है। विनायक परेशान होकर सई को फोन करता है और बताता है कि मेरी मम्मी मुझे छोड़कर चली गई। सई विनायक से मिलने चौव्हाण हाउस होती है।
विनायक के लिए विराट के घर में रहेगी सई
सई विनायक को समझाती है कि पाखी जल्द घर वापस आ जाएगी।विराट सई से कहता है कि तुम मेरे घर में कदम मत रखना। सई विराट को सबक सिखाते हुए कहती है कि ये मुझे तुमसे जानने की जरूरत नहीं है कि रिश्ते कैस निभाए जाते हैं। शो के अपकमिंग ट्रैक में जल्द अंबा और नीनाद का आमना - सामने होने वाला है। अंबा को देखकर नीनाद को अपनी गलती का एहसास होता है। नीनाद की आंखें शर्म से झुकी हुई होती है। वहीं, अंबा के सभी जख्म फिर से हरे हो जाते हैं। अंबा और नीनाद के अफेयर के बारे में जानकर काकू और बाकी लोग हैरान रह जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited