GHKKPM: Aishwarya Sharma ऐसे होंगी शो से गायब, एक्ट्रेस के जाने से गिरेगी TRP?

ghum hai kisikey pyaar mein
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में का आगामी एपिसोड दर्शकों के लिए दिलचस्प ड्रामा लेकर आएगा। यह पहले देखा गया था कि वफादार दर्शक हमेशा विराट और सई को प्यार में एक साथ देखना चाहते थे। हालांकि विराट और पाखी ने शादी कर ली, जहां वे सई के बाहर निकलने के बाद शो में अच्छे जोड़े की तरह लग रहे थे। अब जब विराट ने सई से अपने प्यार का इज़हार किया और उससे शादी करना चाहा तो उसने सत्या ने सई से शादी कर ली। पाखी, विराट को अपनी जिंदगी में वापस लाने की उम्मीद कर रही थी लेकिन सब व्यर्थ रहा। अब कहानी में बड़ा बदलाव ये है कि पाखी ही शो से बार हो गई है।
अब पाखी ने गुम है किसी के प्यार में शो से बाहर निकलने का संकेत दिया है। ऐश्वर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में शामिल होती दिख रही हैं। पाखी के बाहर निकलने के बाद ऐसा लगता है कि शो का मसाला खत्म हो गया है और शो उबाऊ हो गया है। सई और सत्या की नई शादी की वास्तविकता शो को जारी रखने के लिए काफी नहीं है। हालांकि शो में आगे देखने के लिए और भी बहुत कुछ है। सई और सत्या की शादी में भी कई तरह की परेशानियां आने वाली हैं।
गुम है किसी के प्यार में सीरियल के ट्रैक की बात करें तो ऐसा लगता है कि सई, पत्रलेखा के लापता होने के कारण बहुत तनाव में है। सई ने अपने जीवन में यह बड़ा त्याग किया है जहां वह चाहती थी कि विनायक अपने परिवार यानी विराट, विनू और पाखी के साथ खुश रहे। पाखी भी विनू और विराट से बहुत प्यार करती है लेकिन चीजें उस जगह पर नहीं होती जहां पाखी को हमेशा उपेक्षित महसूस होता है और वह घर छोड़ देती है। अब उदास विनू को देखकर सई, पाखी को खोजने और उसे घर वापस लाने का फैसला करती है। इस प्रकार सई अखबार में ऐडवरटीजमेंट भेजती है और विज्ञापन को अपने मनचाहे तरीके से प्रकाशित करने के लिए कहती है। पाखी को चव्हाण निवास में वापस लाने के सई प्रयास कर रही है। क्या सई के प्रयास पाखी को चव्हाण निवास वापस लाएंगे? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited