टीवी मसाला

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: घटिया TRP देख चैनल ने थमाया मेकर्स को नोटिस, जुलाई तक बंद होगा शो!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Could Off Air In July Due To Low TRP: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का खूब दिल जीता था। लेकिन अब शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। इसकी हालत देख चैनल ने भी मेकर्स को नोटिस थमा दिया है।
'गुम है किसी के प्यार में' पर जल्द लगेगा ताला

'गुम है किसी के प्यार में' पर जल्द लगेगा ताला

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Could Off Air In July Due To Low TRP: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने साल 2020 से दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ था। 'गुम है किसी के प्यार में' ने शुरुआत से ही लोगों का मनोरंजन तो किया ही था, साथ ही टीआरपी में भी जबरदस्त अपनी धाक जमाई हुई थी। लेकिन सीजन 3 की शुरुआत होते ही 'गुम है किसी के प्यार में' के बुरे दिन शुरू हो गए। सीरियल की टीआरपी लगातार गिरती चली गई। 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कमान संभालने के लिए सीरियल में भाविका शर्मा की भी वापसी हुई, लेकिन इसके बाद भी शो को कोई खास फायदा नहीं हुआ। वहीं अब 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: GHKKPM: सवि-नील के रोमांस ने उड़ाए दर्शकों के होश, हॉट केमिस्ट्री देख गार्डन-गार्डन हो उठा दिल

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि शो की लगातार गिरती टीआरपी को देख चैनल ने इसपर कैंची चलाने का फैसला किया है। सीरियल को लेकर मेकर्स को नोटिस तक मिल चुका है, जिसमें कहा गया है कि अगर इसकी परफॉर्मेंस नहीं सुधरती है तो 'गुम है किसी के प्यार में' को जुलाई के पहले सप्ताह तक बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इस मामले पर अभी तक मेकर्स या फिर 'गुम है किसी के प्यार में' के स्टार्स की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

बता दें कि भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को लेकर पहले भी कई बार ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं इसकी टीआरपी की बात करें तो बीते सप्ताह सीरियल को मात्र 0.9 रेटिंग मिली थी, जिसे देख दर्शकों ने भी खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited