टीवी मसाला

GHKKPM Spoiler Alert: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में हुई सई के बाबा की एंट्री, इमोशनल कर देगा पिता-बेटी का सीन

ghum hai kisikey pyaar meiin latest update: हम जानते हैं कि सई को चव्हाण परिवार से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। अब गुम है किसी के प्यार में सई के बाबा की एंट्री होने वाली है। जी हां, अक्सर अपने पिता को याद करती रहने वाली सई के पिता को एपिसोड में दिखाया जाएगा
Sai GHKKPM Spoiler

Sai GHKKPM Spoiler

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

GHKKPM Serial latest update: गुम है किसी के प्यार में काफी फैमिली ड्रामा चल रहा है। टीवी सीरियल में विराट एक बार फिर से पाखी और सई के बीच फंस गया है। अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई जोशी (आयशा सिंह) एक कॉर्पोरेट अस्पताल में काम करने वाली है। कहानी अब इस बात पर केंद्रित है कि वह कैसे विनायक (विनु) के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी। विराट (नील भट्ट) ने उसे बताया है कि वह मर चुका है। लेकन सई हार नहीं मानने वाली है। सई की यही जिद सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी को पलटकर रख देगी।

सई जोशी के लिए आगे की राह बेहद कठिन होने वाली है। हम जानते हैं कि उन्हें चव्हाण परिवार से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। अब गुम है किसी के प्यार में सई के बाबा की एंट्री होने वाली है। जी हां, अक्सर अपने पिता को याद करती रहने वाली सई के पिता को एपिसोड में दिखाया जाएगा। हालांकि ये सीन काल्पनिक होगा। यहां सई अपने दिवंगत पिता के साथ बातचीत करती हुई दिखाई देगी। जैसा कि हम जानते हैं सई के पिता कमल जोशी, शो में विराट चव्हाण के मेंटर थे। सई और उसके पिता के इमोशनल सीन ने फैन्स का दिल जीत लिया है। उन्हें लगता है कि ये शो की सबसे अच्छी बाप-बेटी की जोड़ी है।

गुम है किसी के प्यार में के फैन्स इस बात से बहुत परेशान हैं कि कैसे विराट ने केवल पत्रलेखा उर्फ पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) की खुशी को प्राथमिकता दी है। अतीत में, पाखी ने कई तरह से सई के जीवन को नरक बना दिया और उसे अपने कर्मों की सजा भी नहीं भुगतानी पड़ी। सई है जो चुपचाप सब सहती रहती है। लेकिन सई और कमल जोशी के बीच का ये छोटा सा सीन फैन्स के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आया है।

वैसे ये देखना बेहद दिलचस्प होगा जब गुम है किसी के प्यार में सई को पता चलेगा कि विनायक उसका असली बेटा है। क्या वो चव्हाण परिवार के खिलाफ पूरी लड़ाई छेड़ देगी? या फिर सई अब कभी विराट को माफ नहीं करेगी? ये आगे देखना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited