ट्रोलिंग के बीच मृणाल ठाकुर के सपोर्ट में आईं हिना खान, बिपाशा बसु का भी जिक्र कर बोलीं- सर्कस को खत्म करो...

फोटो क्रेडिट- हिना खान, मृणाल ठाकुर, बिपाशा बसु इंस्टाग्राम
Hina Khan Supports Mrunal Thakur Amid Huge Trolling: टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने पुराने वीडियो के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिपाशा बसु पर भद्दे कमेंट्स करती नजर आईं। उन्होंने ये तक कहा कि मैं बिपाशा बसु से कहीं ज्यादा बेहतर हूं। इस वीडियो के लिए लोगों ने मृणाल ठाकुर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि मृणाल ने अपने पुराने वीडियो के लिए सरेआम माफी भी मांगी और कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये शब्द किसी को इतना परेशान कर सकते हैं। मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के इस कदम पर अब हिना खान (Hina Khan) ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर लिखा कि कृप्या अब इस सर्कस को खत्म करें।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में राजनीति करेगी हिना खान की ऑनस्क्रीन बेटी! खुद एक्ट्रेस ने दिया हिंट
हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ-साथ बिपाशा बसु की भी सराहना की। हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बुद्धी ज्ञान के पेड़ का दिया हुआ फल है जो कि अनुभवों से बनता है। सामाजिक बुद्धिमत्ता, संचार और समझ की गहराई केवल समय के साथ ही आती है। हम सभी गलतियां करते हैं, खासकर जब हम यंग होते हैं या कम उम्र में। मैं मृणाल से खुद को जोड़ सकती हूं, क्योंकि मैंने भी पहले बहुत सी गलतियां की हैं। लेकिन समय के साथ हमें समझ आती है, हम दयालू बनते हैं। हम अपने साथ-साथ दूसरों को भी ऊपर उठाने की कोशिश करते हैं। एक-दूजे के क्राउन को ठीक करते हैं।"
हिना खान (Hina Khan) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "आप लोगों की तरह ही मैंने भी बिपाशा और मृणाल ठाकुर के प्रेरित सफर को देखा है। दोनों ही कमाल हैं और बिपाशा पूरे समाज के लिए आईकॉन हैं। मुझे इस बात से खुशी है कि मृणाल ने अपनी गलती मानी जो कि उसने पास्ट में की थी। मैं इन दोनों महिलाओं की सराहना करती हूं, जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा ही बदल दिया। और बिपाशा बसु की मांसपेशियों ने एक पीढ़ी की महिलाओं को प्रेरित किया है, जिसमें मैं और मृणाल ठाकुर भी शामिल हैं। बिपाशा और मृणाल को ढेर सारा प्यार। कृप्या इस सर्कस को अब खत्म कर सकते हैं। चलो प्यार बांटें और दयालू बनें। कोशिश करते हैं और खुद की अल-अलग चीजों को पहचानकर एक-दूजे को मजबूत बनाने की।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited