टीवी मसाला

कीकू शारदा ने छोड़ दिया कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, अब यहां दिखाएंगे अपना टैलेंट?

Kiku Sharda's Quit Kapil Sharma's Show: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को बीच में ही छोड़ दिया है। कीकू शारदा को अब नई रिएलिटी सीरीज "राइज एंड फॉल" में अपने हुनर को दिखाते हुए देखा जाएगा।
Kiku Sharda

Image Soruce: IMDb

Kiku Sharda's Quit Kapil Sharma's Show: बॉलीवुड एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सुनने में आ रहा है कि अभिनेता ने कपिल शर्मा के फेमस शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अभिनेता अब अपने कॉमेडी करियर को फुलस्टॉप लगाकर नई जगह टैलेंट दिखाते नजर आएंगे। तो चलिए जानते हैं आखिर कीकू शारदा ने किस सीरियल के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को छोड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कीकू शारदा ने अब नई रिएलिटी सीरीज "राइज एंड फॉल" के लिए हाथ मिलाया है। इस शो में अब ड्रामा, रणनीति और कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। "राइज एंड फॉल" की इसी हफ्ते के बुधवार से शुरू हो गई है। कीकू शारदा ने "राइज एंड फॉल" के लिए अब नेटफ्लिक्स पर आ रहे कपिल शर्मा के शो को बीच में ही छोड़ दिया है। दिलचस्प बात यह है कि "राइज एंड फॉल" अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। यह सीरियल नेटफ्लिक्स के लिए भी एक बड़ा कम्पटीशन साबित हो सकता है।

बताया जा रहा है कि शार्क टैंक इंडिया स्टार अशनीर ग्रोवर न सिर्फ 'राइज एंड फॉल' के होस्ट हैं बल्कि वो इस शो में निर्णय भी लेते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अश्नीर ने खुद ही इस सीरियल के लिए कंटेस्टेंट्स को चुना है। अब इस नए शो में कीकू शारदा को अपना टैलेंट दिखाते हुए देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। बताया जा रहा है कि "राइज एंड फॉल" अब 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited