Ishita Dutta बेटी के जन्म के बाद पड़ीं बीमार, दो साल के बेटे वायू की तबीयत भी हुई नासाज; अस्पताल में हैं भर्ती

फोटो क्रेडिट- इशिता दत्ता इंस्टाग्राम
Ishita Dutta Hospitalized Along With Son Vayu: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान कायम की है। इशिता दत्ता ने टीवी की दुनिया में तो कई हिट सीरियल्स किये ही हैं, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। बीते महीने इशिता दत्ता ने बेटी को जन्म दिया था और दूसरी बार मां बनी थीं। लेकिन बेटी के जन्म के कुछ वक्त बाद से ही इशिता दत्ता (Ishita Dutta) की तबीयत खराब होने लगी। ऐसे में एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन इशिता दत्ता के साथ-साथ उनके दो साल के बेटे वायु की तबीयत पर भी गाज गिर गई है और वह भी अपनी मां के साथ अस्पताल में भर्ती दिखा। इशिता दत्ता ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरीज शेयर कर दी है।
यह भी पढ़ें: इशिता दत्ता और वत्सल सेठ का पूरा हुआ परिवार, घर-आंगन में गूंजी बेटी की किलकारी
इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि ये महीना उनके लिए काफी मुश्किल रहा। उन्होंने अपना और वायु का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वे पहले से काफी बेहतर हैं। इशिता दत्ता ने इस बारे में लिखा, "ये बहुत ही मुश्किल महीना रहा। इस वक्त, जब मुझे अपनी बेटी के साथ होना चाहिए। मैं लगातार अस्पताल में चक्कर काट रही हूं। शुक्र है कि मैं और वायु पहले से बेहतर हैं। आप लोगों में से बहुत लोग मेरे वजन कम होने के बारे में सवाल कर रहे थे। ये मैंने जानबूझ कर नहीं किया है, बल्कि तबीयत खराब होने की वजह से हुआ है।"
इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वायु की ये हालत देख फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले इशिता दत्ता ने वीडियो शेयर कर अपनी नन्ही परी के नाम से पर्दा उठाया था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'वेदा' रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited