Khatron Ke Khiladi 13 में आए 2 नए कंटेस्टेंट, Rashmeet Kaur और Dino James बनेंगे हिस्सा

Rashmeet Kaur and Dino James
khatron ke khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13, टीवी रियलिटी शो के लिए लगातार कई नाम सामने आ रहे हैं जिनको शो के लिए लॉक कर लिया गया है। फाइनल किए जाने वाले कुछ नामों में 2 नए नाम और जुड़ गए हैं। खबर है कि डिनो जेम्स और रश्मीत कौर भी इस बार रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा हैं। पूरी टीम 11 मई को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी। रश्मीत कौर अपने गाने बजरे दा सिट्टा के लिए मशहूर हैं। वह एक बहुत लोकप्रिय पंजाबी गायिका हैं।
खतरों के खिलाड़ी 13 में आ रहे डिनो जेम्स
शो के लिए डिनो जेम्स की भी पुष्टि की गई है। वह एक रैपर और म्यूजिक निर्माता हैं। उनका गाना बॉयफ्रेंड खूब हिट हुआ था। बिग बॉस 16 की सफलता के बाद चैनल और मेकर्स ने अलग-अलग फील्ड के लोगों को लाने का फैसला किया है। चैनल ने बिग बॉस में एमसी स्टेन जैसे किसी व्यक्ति के होने के फायदे देखे हैं।इसीलिए एमीवे बंटाई का नाम भी एक कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ रहा है।
डेजी शाह भी खतरों के खिलाड़ी शो के लिए कंफर्म हैं। बिग बॉस ओटीटी की प्रतियोगी रहीं मूज जटाना भी रियलिटी शो में आने वाली हैं। हालांकि बहुत से टीवी प्रशंसकों की शिकायत है कि टीवी की दुनिया का कोई भी बड़ा नाम शो में भाग नहीं ले रहा है।
खतरों के खिलाड़ी 13 में नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या शर्मा, अरिजीत तनेजा, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, साउंदुस मौफकीर, रोहित बोस रॉय और अंजलि आनंद जैसे सितारे होंगे। प्रशंसक कह रहे हैं कि यह लाइन-अप अप्रत्याशित है क्योंकि हेली शाह, मोहसिन खान और एरिका फर्नांडीस जैसे नाम भी इस सीजन के लिए सामने आ रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited