टीवी मसाला

Khatron Ke Khiladi 13 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स हैं शिव ठाकरे, एक्टर ने किया अपनी फीस का खुलासा

Khatron Ke Khiladi 13: बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे। एक्टर इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को पर एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये मिल रहे हैं। एक्टर ने अपनी फीस को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
shiv thakare (9)

shiv thakare (credit pic: instagram)

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। शो की शूटिंग के लिए सभी कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने वाले हैं। शो में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ गया है। शो में बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे (Shiv Thakare) नजरे आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शिव इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। एक्टर को इस शो के लिए हर हफ्ते 10 लाख रुपये मिल रहे हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी फीस को लेकर खुलासा किया है।

शिव ठाकरे ने बताया कि कॉन्ट्रक्ट की वजह से मैं अपनी फीस का खुलासा नहीं कर सकता हूं। लेकिन मुझे इतने पैसे मिल रहे हैं कि मैं अपने नए घर की इएमआई अच्छे से भर सकता हूं। एक्टर ने हाल ही में नया घर खरीदा है। एक्टर से पूछा गया कि आपने रोहित शेट्टी की मराठी फिल्म को करने से मना कर दिया है।

शिव को नहीं हुई रोहित शेट्टी की फिल्म

शिव ने बताया कि ये झूठ है। मैं कोई इतना बड़ा एक्टर नहीं हूं जो फिल्म रिजेक्ट कर सके। मुझे अभी तक रोहित सर से कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है। एक्टर ने कहा कि अभी मेरा सारा ध्यान सिर्फ खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि शो के खत्म होने तक कोई फिल्म मिल जाए। एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 में जाने से पहले सिद्दीविनायक मंदिर गए थे। एक्टर ने बप्पा का आशीर्वाद लिया था। सोशल मीडिया पर शिव की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी। शिव इस शो के सबसे पहले कंफर्म कंटेस्टेंटस में से एक थे। शिव ने बिग बॉस 16 में ही कहा था कि वो रोहित शेट्टी का शो करना चाहते हैं। ये मेरा बचपन का सपना है। शिव के अलावा अर्चना गौतम, अंजुम फकीह, रुही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद, रश्मीत कौर समेत कई सदस्य शामिल होने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited