टीवी मसाला

Kumkum Bhagya: मुग्धा चापेकर ने तलाक के एक हफ्ते बाद शेयर की पहली पोस्ट, लोनावला में चिल करती दिखीं एक्ट्रेस

Kumkum Bhagya Fame Mugdha Chapekar Chilling In Lonavala After Divorce Announcement: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर बीते कुछ दिनों पहले पति के तलाक के ऐलान के कारण चर्चा में आ गई थीं। वहीं इन खबरों के बीच अब मुग्धा चापेकर ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
रविश देसाई के तलाक के ऐलान के बाद लोनावला पहुंचीं मुग्धा चापेकर

रविश देसाई के तलाक के ऐलान के बाद लोनावला पहुंचीं मुग्धा चापेकर

Kumkum Bhagya Fame Mugdha Chapekar Chilling In Lonavala After Divorce Announcement: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री मं जबरदस्त पहचान बनाई है। मुग्धा चापेकर आखिरी बार 'कुमकुम भाग्य' में नजर आईं, जहां उन्होंने प्राची का किरदार बखूबी अदा किया। लेकिन बीते एक सप्ताह पहले मुग्धा चापेकर अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, उनके पति रविश देसाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ऐलान किया था कि वह और मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) शादी के 9 साल बाद अलग हो रहे हैं। लेकिन अब उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर वो पोस्ट नजर नहीं आ रही है। वहीं तलाक के ऐलान के बाद अब मुग्धा चापेकर ने सोशल मीडिया पर पहली बार पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लोनावला में चिल करती नजर आईं।'

यह भी पढ़ें: Kumkum Bhagya: इस हसीना की झोली में गिरा लीड एक्ट्रेस का रोल, प्राची और रणबीर की बेटी बन बटोरेगी TRP

मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) अपनी तस्वीरों में हरी-भरी वादियों के बीच बैठी नजर आईं। रेड प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में मुग्धा चापेकर का लुक देखने लायक रहा। जहां पहली तस्वीर में मुग्धा चापेकर सोच में डूबी दिखाई दीं तो वहीं बाकी की फोटोज में उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। मुग्धा चापेकर की इन फोटोज पर अभी तक 15 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। एक्टर अभिषेक मलिक से लेकर एक्ट्रेस ख्याति केसवानी तक ने मुग्धा चापेकर की तस्वीरों पर कमेंट किया और उन्हें क्यूट बताया। बता दें कि एक्ट्रेस ने रविश देसाई (Ravish Desai) के तलाक के ऐलान के बाद से ही इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया था।

बता दें कि रविश देसाई (Ravish Desai) ने मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) संग तलाक का ऐलान तो किया था। लेकिन अभी तक पति से अलग होने की खबरों पर मुग्धा चापेकर का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया से एक-दूजे के साथ अपनी फोटोज को डिलीट कर दिया है। मुग्धा चापेकर और रविश देसाई ने साल 2016 में शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी और यहीं वे एक-दूजे को दिल दे बैठे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited