टीवी मसाला

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के पहले ही एपिसोड ने किया धमाल, फैंस ने बांधे स्मृति ईरानी के लिए तारीफ़ों के पुल

KSBKBT 2 Fans Reaction: टीवी का आइकोनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) ने आखिरकार छोटे परदे पर दस्तक दे डाली। ऐसे में सीरियल के पहले एपिसोड ने ही धमाल मचा दिया है। चलिए आपको बताते हैं इस रिपोर्ट में कि सीरियल के पहले एपिसोड को कैसा रिस्पॉन्स मिला।

FollowGoogleNewsIcon

KSBKBT 2 Fans Reaction: एकता कपूर का धमाकेदार सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' टीवी की दुनिया में लौट आया है अपने दूसरे सीजन के साथ। कल यानी 29 जुलाई को सीरियल का पहले एपिसोड लॉन्च हुआ जिसे देख हर किसी को पुराने दिन याद आ गए। पहले की तरह मेकर्स ने सीरियल कि शुरुआत तुलसी विरानी से कि जो तुलसी मां को जल चढ़ा रही है। सिर्फ यही नहीं अपने आइकोनिक स्टाइल की तरफ तुलसी ने अपने विरानी परिवार से सभी का परिचय कराया। इसी के साथ आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' के पहले एपिसोड को देख फैंस का क्या कहना है।

Image Source: Jiohotstar

सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के पहले ही एपिसोड में अपनी दमदार एक्टिंग से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल जीत लिया। तुलसी और मिहिर विरानी के रोमांस ने स्क्रीन पर आग लगा दी। टीवी की पसंदीदा जोड़ी करण और नंदनी को देख फैंस इमोशनल हुए। कहानी में गायत्री का किरदार विलेन दिखाया गया जो अपने बेटे हेमंत को विरानी बिजनेस का मालिक बनाना चाहती है। दूसरी तरफ तुलसी ने अपने तीनों बच्चों से बेहद ही प्यार करती है। ये देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए है। दिलचस्प बात तो ये लगी कि मेकर्स ने 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' में संस्कार साल 2000 वाले ही दिखाए लेकिन इसमें थोड़ा समय को देखते हुए मॉडर्न टच दिया।

X सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक यूजर ने लिखा 'पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। तुलसी और अपरा मेहता जी के सीन ने इमोशनल कर दिया और तुलसी और मिहिर के सीन ने चेहरे पर मुस्कान ला दी।' बता दें सीरियल के पहले एपिसोड में तुलसी की सास सरिता विरानी बन अपरा मेहता ने कैमियो किया। वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं 'मिहिर तुलसी पावर कपल। इस नए वर्जन को बहुत पसंद कर रहा हूँ।' ऐसे अन्य कई यूजर का दिल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' ने जीत लिया है। इंटरनेट पर सीरियल की जमकर तारीफ हो रही है जो प्रोड्यूसर एकता कपूर और मेकर्स के लिए फायदेमंद है।

End Of Feed