टीवी मसाला

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की कहानी हुई लीक? इतने महीने ही स्क्रीन पर दिखेंगे महिरी और तुलसी विरानी

Amar Upadhyay Revealed KSBKBT 2 Plot: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' लॉन्च हो चुका है और आप सभी को एक बार फिर तुलसी और मिहिर विरानी की जोड़ी देखने को मिली। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमर उपाध्याय ने कहानी की स्टोरी लाइन का खुलासा किया।
Amar Upadhyay Revealed KSBKBT 2 Plot

Image Source: Rohit Suchanti Instagram

Amar Upadhyay Revealed KSBKBT 2 Plot: एकता कपूर का घर घर मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे भाग के साथ दस्तक दे चुका है। हर जगह बस इसी सीरियल की चर्चा हो रही है। मेकर्स सोशल मीडिया का फायदा उठाकर सीरियल का बज बनाने में कामयाब रहे। साल 2000 में लॉन्च हुआ ये सीरियल आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर कब्जा किए हुआ है। अब हाल ही में सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' मिहिर विरानी का किरदार निभा रहे अमर उपाध्याय ने कहानी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया जिसे सुन अअब चौंक जाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में टीवी एक्टर अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) ने बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' एक लिमिटेड सीरीज होगी जो बस 10 से 12 महीने तक ही चलेगा। ये पहले जैसा नहीं होगा कि 8 साल तक सीरियल चला और हिट हो गया।' अमर ने सीरियल की कहानी का स्पॉइलर भी दिया कि मिहिर विरानी एक बड़ा बिजनेसमैन बन चुका है। मिहिर और तुलसी का रिश्ता और भी गहरा हो गया है। साथ ही जो तीन नए बच्चे आए हैं उनके साथ मिहिर और तुलसी के मतभेत होने वाले हैं। इस बार पुरानी और नई पीढ़ी के बीच होने वाले टकराव को दिखाया जाएगा।

बता दें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) में नई पीढ़ी बन रोहित सुचांती, अमन गांधी और शगुन वर्मा जैसे कलाकारों ने एंट्री ली है। सीरियल का पहला एपिसोड धमाकेदार रहा जिसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। इंटरनेट पर लोग स्मृति ईरानी समेत अन्य पुराने कलाकारों की वापसी से काफी खुश हैं। प्रीमियर एपिसोड में मिहिर और तुलसी की 38वीं शादी की सालगिरह का जश्न मनाने की तैयारी हो रही होती है। वहीं इस सीरियल की विलेन गायत्री काकी है जो तुलसी से नफरत करती है। इसी के साथ सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की अन्य अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited