MTV Roadies 19th Season: रिया चक्रवर्ती की बढ़ीं मुश्किलें, गैंग लीडर्स के बीच छिड़ी कोल्ड वॉर

mtv roadies 19th season (credit pic: instagram)
MTV Roadies 19th Season: एमटीवी का पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज अपने 19वें सीजन को लेकर चर्चे में है। शो में इस बार गैंग लीडर्स को बदल दिया गया है। इस बार शो में प्रिंस नरुला (Prince Narula), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बतौर गैंग लीडर नजर आने वाले हैं। इस बार का सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है। रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद फैंस के बीच खलबली मची गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में गैंग लीडर्स के बीच में ही कोल्ड वॉर चल रही है। प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी ने रिया के साथ शूट करने से मना कर दिया है।
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंस और गौतम को ट्रोल होने का डर सता रहा है। रिया चक्रवर्ती को रोडीज के पोस्टर में देखन के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। फैंस इस शो से जुड़े मेकर्स और गैंग लीडर को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। पिछला साल भी शो के कॉन्सेप्ट को बदलते हुए रणविजय सिंह की जगह सोनू सूद को लाया गया था। ये स्टंट बेस्ड रियलिटी शो है। रोडीज की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हर बार की तरह इस बार की थीम भी काफी अलग होने वाली है।
रिया को यूजर्स ने किया सोशल मीडिया पर ट्रोल
रिया चक्रवर्ती रोडीज से एक बार फिर कम बैक कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि आपको क्या लगा था मैं नहीं आऊंगी। रिया सुशांत की मौत के बाद से किसी शो या फिल्म में नजर नहीं आई है। एक्ट्रेस का धमाकेदार कमबैक देखकर उनके फैंस बेहद खुश थे। रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। एक्ट्रेस ने अपने नए शो से जुड़े कई पोस्टर शेयर किए हैं। रिया ने बॉलीवुड में जलेबी से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस के काम को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन सुशांत की मौत के बाद सब बदल गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited