टीवी मसाला

पराग त्यागी ने घर के कोने-कोने में लगाई Shefali Jariwala की तस्वीरें, निधन के बाद ऐसे काट रहे हैं एक-एक पल

Parag Tyagi Shares Emotional Video Remembering Shefali Jariwala: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को एक महीना पूरा होने वाला है। वहीं हाल ही में पराग त्यागी ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो साझा किया है। साथ ही पराग ने बताया कि शेफाली के जाने के बाद वह कैसे रह रहे हैं।
parag tyagi on shefali jariwala

फोटो क्रेडिट - पराग त्यागी इंस्टाग्राम

Parag Tyagi Shares Emotional Video Remembering Shefali Jariwala: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई थी। शेफाली जरीवाला का बीती 27 जून को निधन हो गया। उनके निधन से फैंस और स्टार्स के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा था। शेफाली जरीवाला ने 42 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद से आज तक एक पल ऐसा नहीं रहा, जब उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) व उनके फैंस ने उन्हें याद न किया हो। शेफाली जरीवाला की याद में ही पराग त्यागी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया।

यह भी पढ़ें: पराग त्यागी ने दिखाई शेफाली जरीवाला की ममता की झलक, कहा 'उसे बच्चा हमेशा पसंद...'

पराग त्यागी (Parag Tyagi) के वीडियो में नजर आया कि एक्टर ने शेफाली जरीवाला की तस्वीरें घर में जगह-जगह लगा दी हैं। इन तस्वीरों में शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी के हैप्पी मुमेंट्स दिखाई दिये। वीडियो को शेयर करते हुए पराग त्यागी ने कैप्शन में लिखा, "मैं भले ही तुम्हें अब अपनी बाहों में न थाम पाऊं, लेकिन मैंने तुम्हें दिल में थामा हुआ है। अपनी आंखों में, हर लम्हे में, हर मिनट और हर दिन।" पराग त्यागी ने कैप्शन में बताया कि कैसे शेफाली जरीवाला के निधन के बाद वह और सिंबा एक-एक पल काट रहे हैं।

पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा, "ये रील केवल उन खास दोस्तों के लिए है जो मुझे और सिंबा को लेकर परेशान थे और चिंतित थे। वे अक्सर पूछते थे कि हम कैसे रह रहे हैं? तो मैं आप लोगों के साथ अपने खूबसूरत पलों को साझा कर रहा हूं और यही तरीका है हमारा स्थिति से निपटने का। परी को अपने आस-पास पाकर। परी हमारे दिल में है, हमारी सांसों में है और आत्मा में भी है। वो हमारे शरीर के एक-एक सेल में है। उसे यूं ही अपना प्यार देते रहें, दुआओं में याद करें। भगवान आप सभी को खुश रखे। परी की तरफ से आपको ढेर सारा प्यार।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited