टीवी मसाला

Tunisha Sharma Suicide Case: एक्ट्रेस पायल रोहतगी का बड़ा बयान, बोलीं- तुनिषा मेंटली.....

Payal Rohatgi On Tunsha Sharma Suicide Case: पायल रोहतगी ने तुनिषा शर्मा की मेंटल और डिप्रेशन का जिम्मेदार उनके मां बाप को ठहराया है। दरअसल, तुनिषा का 2018 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह मेंटली स्ट्रॉन्ग नहीं हैं और वह डिप्रेशन से भी लड़ रही हैं।
tunisha sharma payal rohatgi

tunisha sharma payal rohatgi

Payal Rohatgi On Tunisha Sharma Suicide Case: दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ( Tunisha Sharma) के सुसाइड के केस में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स का बयान सामने आ रहा है। अब हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी का रिएक्शन सामने आया है। इसमें उन्होने उनके माता पिता पर भी निशाना साधा है। दरअसल, तुनिषा का 2018 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह मेंटली स्ट्रॉन्ग नहीं हैं और वह डिप्रेशन से भी लड़ रही हैं। इसमें पायल का कहना है कि अगर तुनिषा इन सब चीजों से परेशान थी तो उसकी फैमिली कहां थी, इन सब के पीछे वही जिम्मेदार है।

घर के बड़ों को ख्याल रखना चाहिए

पायल ने आगे कहा- मैंने भी टीवी शोज में काम किया है, वहां 12 घंटे काम करना होता है। लेकिन नए एक्टर्स को ज्यादा मेहनत करनी होती है, वे 15 घंटे काम करते हैं। हां अगर वो किसी शो में लीड एक्टर हैं तो काम करने की कोई समय सीमा नहीं होती है। यही कारण हैं कि उनका मेंटल हेल्थ ठीक नहीं रहता है। तुनिषा अपने घर का खर्चा सम्भालती थीं, वह अपने घर में कमाने वाली इकलौती शख्स थीं। इसीलिए उनके पास काम करने का प्रेशर था। ये बेहद जरूरी है कि घर के बड़े लोग बच्चे पर ध्यान रखें।

पुलिस को मिला तुनिषा का लेटर

पुलिस को तुनिषा के टीवी शो अली बाबा के सेट से एख कागज का टुकड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि यह लेटर तनिषा ने अपने बॉयफ्रेंड और आरोपी शीजान खान ( Sheezan Khan) के लिए लिखा था। इस लेटर में तुनिषा ने लिखा था- He is Blessed to have me as a co-actor यानी वह मुझे अपनी को-एक्टर के रूप में पाकर खुश है। वहीं इस लाइन के बाद आधा दिल भी बना हुआ था और शीजान तुनिषा का नाम भी लिखा था। इसके साथ ही पुलिस को सेट से एक आइफोन भी मिला है। इस फोन के पीछे साइड काफी स्क्रैच के भी निशान बने हुए हैं। वहीं पुलिस इसका डाटा रि-स्टोर करने की प्लानिंग कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि इससे कई सारे राज खुल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited