राधाकृष्ण फेम सुमेध मुद्गलकर की हुई अलीबाबा 2 में एंट्री, शो में होगा दमदर रोल

Sumedh Mudgalkar (credit pic: instagram)
अलीबाबा- एक अंदाज अनदेखा चैप्टर 2 (Alibaba - Ek Aandaaz Andekha Chapter 2) शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फैंस को शो की अनोखी कहानी बेहद पसंद आ रही है। ये एक फैंटेसी बेस्ड रियलिटी शो है। शो के एक्टर की दमदार परफॉर्मेस ने लोगों का दिल जीत लिया है। शो में अभिषेक निगम (Abhishek Nigam), सायंतनी घोष जैसे स्टार्स लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं।
शो में जल्द अब सुमेध मुद्गलकर ( sumedh mudgalkar) की एंट्री होने वाली है। सुमेध को घर -घर में राधाकृष्ण शो से पहचान मिली थी। एक्टर ने शो में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। एक्टर टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है।
सुमेध मुद्गलकर की होगी अलीबाबा में एंट्री
सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार, राधाकृष्ण फेम सुमेध जल्द अलीबाबा में एंट्री करने वाले हैं। इस फैंटेसी बेस्ड शो में एक्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर शो में पॉजिटिव रोल प्ले करेंगे। एक्टर के कैरेक्टर के बारे में अभी कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। कुछ समय पहले शो को जसवीर कौर ने ज्वाइंन किया है। जसवीर शो नें रोशनी का किरदार निभा रही हैं जो अली की मां है। जसवीर ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं।
भगवान कृष्ण का रोल निभान के बाद से सुमेध की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर पिछले 4 साल से इस शो में काम करे रहे थे। कुछ महीनों पहले ही इस शो की शूटिंग खत्म हुई है। एक्टर शूटिंग के आखिरी दिन काफी इमोशनल हो गए थे। अपनी प्रोफेशनल के अलावा सुमेध अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में छाया रहते हैं। सुमेध शो की राधा यानी मल्लिका सिंह को डेट कर रहे हैं। हालांकि सुमेध ने इन खबरों को अफवाह बताया था। एक्टर ने कहा था कि वो और मल्लिका अच्छे दोस्त हैं और हमने कभी एक- दूसरे को डेट नहीं किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited