टीवी मसाला

राहुल वैद्य ने किया आवारा कुत्तों पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन, बोले- इतना ही प्यार है तो घर ले जाओ

Rahul Vaidya Supports Supreme Court Decision Over Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को दिल्ली की सड़कों से हटाकर उन्हें शेल्टर होम भेजने का फैसला सुनाया था। जिसे लेकर कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स ने विरोध किया। वहीं अब राहुल वैद्य ने सुप्रीम कोर्ट के िस फैसले का समर्थन किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Vaidya Supports Supreme Court Decision Over Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के आवारा कुत्तों को लेकर फैसला सुनाया था, जिसने लोगों का रुख ही बदल दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की गलियों और सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर उन्हें शेल्टर होम भेजने का फैसला सुनाया था। लेकिन टीवी और बॉलीवुड स्टार्स ने इन फैसले का विरोध तो किया ही। साथ ही आम लोगों ने भी कुत्तों के बचाव में मार्च निकाला। लेकिन अब 'बिग बॉस 14' और 'लाफ्टर शेफ्स' फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की, साथ ही अपने साथ हुए हादसे का भी जिक्र किया। इतन ही नहीं, राहुल वैद्य ने ये तक कहा कि जिसे आवारा कुत्तों से ज्यादा प्यार है, वो उन्हें अपने घर में ले जाएं।

फोटो क्रेडिट- राहुल वैद्य ट्विटर, सुप्रीम कोर्ट फेसबुक पेज

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया। अपनी एक स्टोरी में उन्होंने लिखा, "मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान और समर्थन करता हूं। मैं कुत्तों से प्यार करता हूं, लेकिन जैसा गांधी जी कहते हैं, 'घूमते हुए कुत्ते समाज की उपेक्षा को दर्शाते हैं करुणा को नहीं।" राहुल वैद्य यहीं नहीं रुके। राहुल वैद्य ने बताया कि साल 2021 में उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया था, जो था तो स्ट्रे डॉग लेकिन उसे एक एक्टर ने पाला था। राहुल वैद्य ने निशान दिखाते हुए कहा, "मुझे 2021 में एक आवारा कुत्ते ने काटा था, एक एक्टर का कुत्ता है ये। ये आवारा कुत्ता था, जो उसने पाला था। और जब मैंने उस बिल्डिंग के बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि वो कई बार काट चुका है। और खास बात तो ये कि ये एक्टर क्राइम पैट्रोल होस्ट करता है।" हालांकि बाद में राहुल वैद्य ने साफ किया कि एक्टर क्राइम पैट्रोल नहीं बल्कि इसी के जैसे एक शो को होस्ट करते हैं।

End Of Feed